Jharkhand News: भीषण सड़क हादसे में करीब 25 मजदूर घायल, बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटने से मचा कोहराम
Jharkhand News: बस यात्रियों की मानें, तो ड्राइवर व कंडक्टर ने शराब पी थी. इसके बाद तेज गति के कारण बस पलट गयी.
Jharkhand News: बिहार के गया जिले के शिवतर व टफलपुरा से 60 ईंट भट्ठा मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल के बर्धमान व हावड़ा जा रही सोनू-मोनू बस (डब्ल्यू बी 49 एन-0546) पिछली रात झारखंड में तेज रफ्तार की शिकार (bus accident) हो गयी. बताया जा रहा है कि इस रोड एक्सीडेंट में बस की गति इतनी तेज थी कि यह राजगंज सिक्स लेन पर राजगंज दलुडीह के समीप डिवाइडर से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गयी. इससे बस में सवार बीस-पच्चीस महिला, पुरुष मजदूर व इनके बच्चे घायल हो गये. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस यात्रियों की मानें, तो ड्राइवर व कंडक्टर ने शराब पी थी. इसके बाद तेज गति के कारण बस पलट गयी.
जिस समय यह घटना घटी. उस वक्त सड़क पर सन्नाटा पसरा था. बस पलटने (bus accident news) की तेज आवाज से बगल अवस्थित होटल व गैराज के लोग जगे व आनन-फानन में राहत कार्य चलाया गया. इधर, सूचना पाकर राजगंज थानेदार संतोष कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे व एक-एक कर छह एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सभी घायलों को धनबाद एसएनएमसीएच भेजा गया. वहीं आंशिक रूप से कुछ घायलों व बाल-बाल बचे बाकी मजदूरों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था राजगंज पुलिस द्वारा की गयी. इस घटना में मजदूरों द्वारा ले जाए जा रहे भारी मात्रा में राशन, बर्तन समेत अन्य सामान नष्ट हो गए.
दुर्घटनाग्रस्त बस (bus accident report) में मजदूरों के करीब देढ़ दर्जन बच्चे भी साथ थे. वहीं एक दर्जन महिलाएं भी थीं. बस पलटते ही घायलों व बच्चों की चीत्कार व बचाओ-बचाओ की आवाज से सन्नाटे पसरे माहौल में कोहराम मच गया. पुलिस व होटल वालों ने पानी व दवा की व्यवस्था की. बस में सवार यात्रियों में गया जिले की सनौथ पंचायत मानपुर के पूर्व मुखिया मो फारूख, जमुगामा के बिजय मांझी, शिवतर के अखिलेश चौहान ने बताया कि बस बीच में घंघरी के पास होटल में रूकी थी. यहां चालक, कन्डक्टर ने शराब पी ली थी. इसके बाद बस चली तो यह हवा में बात कर रही थी. यही वजह है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई है. घटना के बाद सभी बस स्टाफ फरार हो गए हैं.
Also Read: Jharkhand News: मौसम की बेरुखी ने तसर किसानों की तोड़ी कमर, एक दशक में पहली बार हुआ भारी नुकसान
रिपोर्ट : सुबोध चौरसिया