Bihar News: सिलीगुड़ी से सीतामढ़ी जा रही एक यात्री बस शुक्रवार के अहले सुबह फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के ढोलबज्ज़ा गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से काफी दूर पानी से भरे गड्ढे में जाकर पलट गयी. बस के पानी से भरे गड्ढे में पलट जाने से बस पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर फोरलेन पर बस के पलट जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.
बस पलटने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी अनि कारे पासवान, सअनि अजय यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुख्य सड़क से काफी दूर नीचे पानी से भरे गड्ढे में पलटी बस के अंदर फंसे हुए यात्रियों को स्थानीय लोगो के सहयोग से बाहर निकाला.
यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे. काफी जद्दोजहद के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. चिकित्सको के मुताबिक गंभीर रूप से घयलो में पांच यात्रियों के पांव आदि के हड्डी फ्रेक्चर होने व गंभीर चोट होने के कारण उसे बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.
घायल सभी यात्रियों को प्राथमिक उपचार किया गया जबकि पांच यात्री जो गंभीर रूप से जख्मी थे उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल यात्रियों में 55 वर्षीय मंजू शर्मा पति प्रमोद शर्मा सीतामढ़ी, 28 वर्षीय चंदा देवी पति संजीव कुमार झा, 10 वर्षीय आरुषि कुमार पिता संजीव कुमार झा, डुमरी कोला सीतामढ़ी शामिल हैं.
घायलों में 25 वर्षीय अफसाना प्रवीण पति सरफराज आलम मधुबन सीतामढ़ी, 41 वर्षीय सुरेंद्र साह पिता राम सागर साह,डेढ़ वर्षीय बालक अंशु साह पिता सुरेंद्र साह वीरभारा अलीपुर, 30 वर्षीय विकाई मुखिया पिता तेज मुखिया सीतामढ़ी, 25 वर्षीय मिट्ठु कुमार पिता दिनेश लाल दरभंगा, 20 वर्षीय पिक्कू साह पिता सुरेंद्र साह विरपारा सीतामढ़ी, 40 वर्षीय गीता देवी पति जयनेंद्र सरदार सहित अन्य भी शामिल हैं.
घटित सड़क दुर्घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि यात्री बस संख्या डब्लूबी 73 डी 6394 सिलीगुड़ी, बंगाल से सीतामढ़ी जा रही थी. जैसे ही बस फारबिसगंज- अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के ढोलबज्ज़ा गांव के समीप पहुंची कि अचानक अनियंत्रित हो कर सड़क से काफी दूर नीचे पानी से भरे गड्ढे में जाकर बस पलट गयी. बस पलटने के बाद बस के चालक व सह चालक मौके पर से फरार हो गये. बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो कर पानी से भरे गड्ढे में पलटे हुए थे. वो बस के अंदर चीखने लगे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बस पलटने के कुछ ही मिनट के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने सभी के सहयोग से जद्दोजहद के बाद घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बस में सवार यात्रियों के सामान व बस पर लोड लगेज की सुरक्षा में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल घटना स्थल पर कैंप कर रहे है.