कुशीनगर में यात्रियों से भरी बस पलटी, छात्रा की हुई दर्दनाक मौत, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में यात्रियों से भरी बस पलट गयी है. इस हादसे एक छात्रा की मौत हो गयी है. वहीं करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल है. ग्रामीण व पुलिस ने सभी घायलों को कई एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया.

By Radheshyam Kushwaha | April 15, 2023 9:46 PM

कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कुशीनगर में यात्रियों से भरी बस पलट गयी है. इस हादसे एक छात्रा की मौत हो गयी है. वहीं करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. यह हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना के सरपतहीं समीप का बताया जा रहा है. मौके पर पहुचे ग्रामीण व पुलिस ने सभी घायलों को कई एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. सदर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचकर घटना की जायजा लिया.

दो दर्जन से अधिक लोग घायल

बताया जा रहा है कि बस दो दर्जन के करीब सवारियों को लेकर खडडा के तरफ जा रहा था. इसी दौरान गोमतीनगर चौराहा स्थित जोगिया बाबा के स्थान अंधा मोड़ पर बस पहुचा तो पैदल जा रहे राहगीर को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गई. सवारी बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. देखते ही देखते राहगीर, सरपतही जंगल जगदीशपुर गांव के लोग दौड़ कर पहुंच गए. लोगों द्वारा पलटे बस को तत्काल उठाकर सीधा करते हुए अंदर फसे सभी सवारियों को एक एक कर बाहर निकाला गया.

Also Read: शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
हादसे में छात्रा की मौत

इस हादसे में धर्मपुर गांव निवासी अलिना 20 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी है. जबकि चालक भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही सदर एसडीएम महात्मा सिंह व सीओ संदीप वर्मा मौके पर पहुंकर घटना स्थल की जानकारी ली. वहीं जिलाधिकारी रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल जिला अस्पताल पहुचकर घायलों का हाल जाना.

Next Article

Exit mobile version