West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिला अंतर्गत देवानदिघी थाना इलाके के रायपुर के पास बुधवार शाम तेज गति से जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद एक जलाशय में पलट गई. इस दुर्घटना में बस में सवार करीब बीस यात्री घायल हो गये. पुलिस की मदद से पहले घायलों को स्थानीय अस्पताल बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेज गति से जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी
घटना के संबंध में बताया गया कि बस काफी तेज गति से जा रही थी. इसी दौरान देवानदिघी थाना क्षेत्र के रायपुर के पास बस ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गयी. तेज गति होने के कारण ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया और अनियंत्रित बस सड़क किनारे मौजूद एक जलाशय में पलट गयी. इस हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गये.
स्थानीय लोग और पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना की सूचना के बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त बस से घायल यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुनकर इलाके के लोग पहुंचे. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की मदद से पहले घायलों को स्थानीय अस्पताल बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: बीरभूम : NIA ने TMC उम्मीदवार के घर और ऑफिस से बरामद किया विस्फोटक, इलाके में हड़कंप
बाइक को बचाने के क्रम में बस पलटी
स्थानीय लोग और पुलिस ने बताया कि उक्त बस बर्दवान से कृष्णानगर जा रही थी. कृष्णानगर जाने के क्रम में बर्दवान के देवानदिघी थाना के रायपुर के पास जलाशय में पलट गयी. बताया गया कि जिस वक्त बस बर्दवान से यात्रियों को लेकर कृष्णानगर जा रही थी. इसी समय तेज बारिश हो रही थी. रायपुर के पास एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के बायीं ओर जलाशय में पलट गयी.