हावड़ा: ओड़िशा के गंजम जिले में बरहमपुर (Barhampur) के पास पर्यटकों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident) हो गयी. इसमें कम से कम 6 पर्यटकों की मौत हो गयी है. मरने वालों में चार महिलाएं हैं. बस पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा के उदयनारायणपुर थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई थी. इस हादसे में 40 से अधिक पर्यटकों के घायल होने की खबर है.
घायलों को बहरमपुर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. उदयनारायणपुर के विधायक समीर कुमार पांजा अपने कार्यकर्ताओं को लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
77 पर्यटकों को लेकर रवाना हुई थी बस
23 मई को यह बस उदयनारायणपुर के सुल्तानपुर से 77 पर्यटकों को लेकर रवाना हुई थी. ये सभी घूमने के लिए विशाखापट्टनम जा रहे थे. बुधवार तड़के यह बस गंजम जिले के बहरमपुर में एक खाल में गिर गयी. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था. पर्यटकों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे.
Also Read: ओलचिकी के 100 से ज्यादा छात्रों को बोकारो से ओड़िशा ले जा रही बस रामगढ़ में पलटी, कई घायल
स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दी. इसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. बस के अंदर फंसे सभी पर्यटकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. बरहमपुर पुलिस ने इसकी सूचना ग्रामीण हावड़ा पुलिस को दी.
स्थानीय विधायक समीर कुमार पांजा ने बताया कि अब तक 6 लोगों के की मौत की पुष्टि हो गयी है. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि वह खुद बहरमपुर जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल पर्यटकों को कोलकाता लाया जायेगा.
मृतकों के नाम
मौसमी देड़े (40), रिमा देड़े (22), सुप्रिया देड़े (33), संजीव पात्र (34), वर्णाली मन्ना (34) और सपन गुच्छाइत (51).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओड़िशा के गंजाम जिले में हुई इस भीषण दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुःख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘मैं ओड़िशा के गंजाम जिले में एक भीषण दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. इस दुःखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएं.’
I am deeply pained by the loss of lives due to a tragic accident in Odisha’s Ganjam district. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families. I pray that those injured recover at the very earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 25, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 6 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है. ये लोग ओड़िशा के रास्ते विजाग जा रहे थे. हमारे अधिकारी ओड़िशा के अधिकारियों के संपर्क में हैं, ताकि मृतकों का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराया जा सके और घायलों की जल्द से जल्द बंगाल वापसी हो सके. ममता बनर्जी ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की अगुवाई में एक हाई लेवल टीम ओड़िशा जा रही है. इस टीम में उदयनारायणपुर के स्थानीय विधायक भी होंगे.
Sad to know that six of our fellow citizens from WB have succumbed to their injuries, while some others are still struggling with the trauma of a grave road accident today early hours when they were moving in a hired bus in the Ganjam district of Odisha on their way to Vizag(1/3)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 25, 2022
रिपोर्ट- कुंदन झा