19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासी मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही बस रामगढ़ में पलटी, एक की मौत, कई घायल

रामगढ़ : प्रवासी मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही बस रामगढ़ जिले में पलट गयी है. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि कई मजदूर घायल हो गये हैं. रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोला-चारु घाटी में आज सुबह यह दुर्घटना हुई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. आपको बता दें कि इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की मौत हो गयी है.

रामगढ़ : प्रवासी मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही बस रामगढ़ जिले में पलट गयी है. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि कई मजदूर घायल हो गये हैं. रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोला-चारु घाटी में आज सुबह यह दुर्घटना हुई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. आपको बता दें कि इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की मौत हो गयी है.

पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटी

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र की घाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी है. इसमें एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि 24 से अधिक मजदूर घायल हो गये हैं. इन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. यह बस प्रवासी मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही थी.

बस का चक्का हुआ ब्लास्ट

बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही बस का अगला चक्का ब्लास्ट कर गया. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 24 से अधिक प्रवासी मजदूर घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के मजदूर की मौत हो गयी है.

स्थानीय ग्रामीणों ने की मदद

बताया जा रहा है कि आज सुबह जैसे ही बस पलटी, घायलों की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बस से निकालना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस कुछ देर में मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद सभी घायलों को बस के निकाला जाने लगा. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. रामगढ़ जिले में हुई इस बस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें