Loading election data...

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में यात्री बस जंगल में पलटी, 34 यात्री जख्मी, तीन की हालत गंभीर

झाड़ग्राम जिला अस्पताल में भर्ती तीन यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एक यात्री को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बस यात्रियों को लेकर रगड़ा से झाड़ग्राम की ओर जा रही थी.

By Mithilesh Jha | November 24, 2022 7:51 PM
undefined
पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में यात्री बस जंगल में पलटी, 34 यात्री जख्मी, तीन की हालत गंभीर 5

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम थाना अंतर्गत लोधाशुली-झाड़ग्राम मुख्य सड़क पर बोरिया गांव से सटे जंगल में एक यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार 34 यात्री जख्मी हो गये. इनमें से 15 यात्रियों को झाड़ग्राम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में यात्री बस जंगल में पलटी, 34 यात्री जख्मी, तीन की हालत गंभीर 6

झाड़ग्राम जिला अस्पताल में भर्ती तीन यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एक यात्री को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बस यात्रियों को लेकर रगड़ा से झाड़ग्राम की ओर जा रही थी.

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में यात्री बस जंगल में पलटी, 34 यात्री जख्मी, तीन की हालत गंभीर 7

जंगल के रास्ते से गुजरने के दौरान बस की गति अत्यधिक होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और बस जंगल में पलट गयी. इस दौरान 34 लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस इलाके में पहुंची.

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में यात्री बस जंगल में पलटी, 34 यात्री जख्मी, तीन की हालत गंभीर 8

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से इलाके में सड़क की मरम्मत का काम नहीं हुआ है. इससे इलाके की सड़कें जर्जर हो गयी हैं. ऐसे में यहां आये दिन हादसे होते रहते हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Exit mobile version