Bareilly News: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बुधवार सुबह एक बस हाइवे पर खड़े ट्रक को बचाने की कोशिश में पलट गई. इससे यात्रियों में कोहराम मच गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को बाहर निकाला, और आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं. इसमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर है.
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव परधोली के पास बुधवार सुबह श्रावस्ती से चंडीगढ़ जाने वाली बस खड़े ट्रक को बचाने की कोशिश में पलट गई. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. बस पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. एक- दूसरे का खून देखकर यात्रियों ने बचाने के लिए चीख-पुकार की. हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से 15 घायल यात्रियों को बस से निकाला. इसमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर है. इन घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर सुनकर सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर सीबीगंज सुनील अहलावत भी मौके पर पहुंच गए.
Also Read: Bareilly News: बरेली के बिथरी चैनपुर में हत्या कर शव खेत में फेंका, शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जुटी जांच में
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हाईवे के किनारे खड़े ट्रक को बचाने की कोशिश में बस का ड्राइवर संतुलन खो बैठा. इससे बस पलट गई. घायल यात्रियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही पुलिस की टीम ने यात्रियों के परिजनों को सूचित कर घर भेज दिया.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद