Loading election data...

West Bengal : मानिकतला में व्यवसायी की मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मानिकतला इलाके में रेडीमेड गारमेंट से जुड़े व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है.मानिकतला थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शुरू की जांच.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 6:36 PM

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मानिकतला इलाके में रेडीमेड गारमेंट से जुड़े व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. घटना मुरारीपुकुर रोड में गुरुवार देर रात की है. व्यवसायी की पहचान अमित राम (38) के रूप में हुई है. वह मानिकतला थानाक्षेत्र में स्थित बीबी घोष सरणी इलाके का निवासी था. घर के पास से उसे अचेत हालत में पाया गया था. उसके सिर पर चोट का निशान भी मौजूद था. तुरंत उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. खबर पाकर मानिकतला थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने उनके पति का कत्ल किये जाने का आरोप लगाया है.

Also Read: गिरफ्तारी के 57 दिन बाद,सीबीआई ने अनुब्रत के खिलाफ पशु तस्करी मामले में 35 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल
क्या था मामला

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि अमित राम का रेडीमेड गारमेंट के अलावा कंस्ट्रक्शन साइट पर रॉ मैटेरियल सप्लाई करने का धंधा था. रोजाना की तरह गुरुवार रात को बाइक से घर आये थे. हालांकि बाइक खड़ी कर वह घर के भीतर नहीं आया था. इसके बाद देर रात को इलाके के बरफकल के निकट उसका शव पाया गया. इस मामले की जांच में उसी इलाके में रहनेवाली एक महिला के बयान को पुलिस गंभीरता से ले रही है. पुलिस के मुताबिक अमित के घर के पास रहनेवाली एक महिला का कहना है कि रात को उसने अमित को खिड़की से हाथ बाहर निकालकर मुझे बचाओ कहकर मदद मांगते सुना था. इसके बाद 100 नंबर पर फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची, जिसके बाद शव बरामद किया गया.

घटना से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. अमित किन लोगों से घुलता मिलता था, उसके दोस्त कौन-कौन थे, परिवार के सदस्यों को किन लोगों पर संदेह है. इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए घरवालों के अलावा अन्य लोगों से पूछताछ कर यह हत्या का मामला है या फिर हादसे का शिकार होकर उंचाई से गिरने का मामला है, पुलिस इसका पता लगा रही है.

Also Read: मोबाइल गेमिंग ऐप मामले में कोलकाता पुलिस ने बिहार से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट : विकाश गुप्ता

Next Article

Exit mobile version