पश्चिम बंगाल में अपहरण कांड, बकाया पैसा नहीं देने पर व्यवसायी को किया अगवा, पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया है. मामला तब का है जब एक स्क्रैप व्यवसाई संतोष कुमार दे बस से उतर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
मुकेश तिवारी, पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया है. मामला तब का है जब एक स्क्रैप व्यवसाई संतोष कुमार दे बस से उतर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घटना के तुरंत बाद चारों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है.
आसनसोल की तरफ भागने लगे अपहरणकर्ता
बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार सुबह की है. बिरुडीहा के पास स्थित बस स्टैंड पर एक बस आकर खड़ी हुई. एक व्यक्ति उसमें से निकल रहा था तभी एक वाहन आती है और चार लोग जबरन व्यक्ति को खींच कर उसे अपनी गाड़ी में बिठा लेते है. वाहन में व्यवसायी को बिठाकर अपहरणकर्ता आसनसोल की तरफ भागने लगे. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत कांकसा थाना पुलिस को दी. कांकसा थाना पुलिस ने जिला पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. इसके बाद तत्काल सभी थानों को निर्देश दिया गया और जामुडिया थाना पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को देख उसे पकड़ लिया गया.
अपहरणकर्ता वाहन समेत गिरफ्तार
वाहन की जांच करने पर अपहृत व्यवसायी को गाड़ी से निकाला गया. वहीं, वाहन में मौजूद चार अपहरणकर्ताओं को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. जामुडिया थाना की श्रीपुर फांडी पुलिस ने चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया की उक्त व्यवसाई पूर्व बर्दवान जिले के कटवा का रहने वाला है.
Also Read: बीरभूम में नदी से मिल रहा सोना ! खोज में नदी में उमड़ पड़े है ग्रामीण, जानें पूरा मामला
अपहरणकर्ता आसनसोल के बबुआ तालाब इलाके के
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सभी अपहरणकर्ता आसनसोल के बबुआ तालाब इलाके के रहने वाले है. आगे उन्होंने बताया कि कटवा निवासी कबाड़ी व्यवसायी संतोष कुमार दे ने बबुआ तालाब इलाके के खान पट्टी के कई व्यापारी से कई लाख रुपये की खरीद फरोख्त की थी. ऐसे में आसनसोल वाले लोह काफी समय से संतोष कुमार दे से बकाया राशि भुगतान की मांग कर रहे थे. लेकिन संतोष बकाया भुगतान नहीं कर रहा था. उसके बाद आसनसोल के उक्त व्यवसायियों ने संतोष का अपहरण करने की साजिस रची.
चार आरोपियों की परिजन पाकीजा खातून ने लगाया आरोप
हालांकि, इस घटना को लेकर गिरफ्तार सभी चार आरोपियों की परिजन पाकीजा खातून ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पुत्र लाडला और उसके परिवार के चार लोगों को पुलिस ने अपहरणकांड में गिरफ्तार किया है. हालांकि पाकीजा का कहना है कि उक्त व्यवसायी ने वर्ष 2021 में उन लोगों से स्क्रैप खरीदा था. उसके पास हमारे तीन लाख पचासी हजार रुपए बकाया है. लेकिन संतोष कुमार उनका पैसा नही दे रहा था. इसलिए आज घर के लोग उसे बस से उतार कर आसनसोल लेकर जा रहे थे ताकि उससे अपना बकाया रूपया ले सके.