Varanasi News: 14 घंटे के अंदर व्यापारी हत्याकांड का खुलासा, मिसकॉल ने सारी साजिश कर दी उजागर, जानें कैसे
व्यापारियों को समझाने पहुंचे वाराणसी आईजी के. सत्यनारायण के आश्वासन के 14 घंटे के अंदर पुलिस ने व्यापारी की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है. व्यापारी की हत्या में शामिल एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर के मीडिया के सामने पेश किया.
Varanasi News: जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र में 21 मार्च को वाराणसी के पहड़िया निवासी लॉन संचालक का शव मिला था. व्यापारी की हत्या से नाराज होकर पहड़िया व्यापार मंडल और परिजनों ने मंगलवार को घंटों सड़क जाम कर दी थी. वाराणसी पुलिस के अधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्का जाम खत्म कर के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार की देर रात को किया था. व्यापारियों को समझाने पहुंचे वाराणसी आईजी के. सत्यनारायण के आश्वासन के 14 घंटे के अंदर पुलिस ने व्यापारी की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है. व्यापारी की हत्या में शामिल एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर के मीडिया के सामने पेश किया.
20 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की
वाराणसी आईजी के सत्यनारायण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की अवैध सम्बन्धो को लेकर हत्या की गई हैं. वाराणसी में मृतक बृजेश का एक फंक्शन हाल चलता है. वहां अभियुक्त मनीष काम करता है. मनीष की बहन का इस मैरिज हॉल में आना-जाना शुरू हुआ. जहां इस महिला की जान-पहचान मृतक बृजेश पटेल से हुई. बृजेश पटेल आये दिन नशे की हालत में इस महिला के ससुराल पहुंचकर झगड़ा किया करता था. इस बात को लेकर मनीष के मन में ये आया कि ये आये दिन मेरी बहन के ससुराल पहुंचकर झगड़ा करता है. इसी रंजिश को लेकर अभियुक्त मनीष ने मृतक बृजेश पटेल की हत्या कर दी. एडीजी राम कुमार ने हत्याकांड का खुलासा आईजी के सत्यनारायण के नेतृत्व में 14 घंटे में सर्विलांस की सहायता से किया है. पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र और 20 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.
Also Read: Varanasi News: काशी में 365 साल पुरानी परंपरा पर लकड़ी व्यापारियों का अवैध ‘कब्जा’, जानें क्या है मामला?
जानें हत्या की रात क्या-क्या हुआ?
20 मार्च को वाराणसी के पहड़िया निवासी मृतक बृजेश ने अपने घर से वैगनआर गाड़ी ली और उसमें शराब की कुछ बोतलें रखीं. इसके बाद कहीं रुककर खाना खाया और जमकर शराब पी. उसके बाद अभियुक्त मनीष की बहन सरोजा देवी जिनका ससुराल चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है. वहां मृतक बृजेश पटेल पहुंचता है और गाड़ी गांव के ही बाहर खड़ी कर देता है. ज्यादा नशा करने की वजह से बृजेश को अपने मोबाइल का ध्यान नहीं रहता है. इसके लिए गांव के ही एक लड़के सोनू जो कि गाड़ी के पास से गुजर रहा था उससे अपने मोबाइल पर एक कॉल देने के लिए कहता है. मिसकॉल देने के बाद अपनी गाड़ी से ही मोबाइल ढूंढकर बृजेश सरोजा देवी को फोन करके बुलाता है. सरोजा देवी अपने पति के साथ आती हैं और अपने भाई मनीष को भी फोन कर के बुलाती है. मनीष अपने दोस्त दीपू के साथ पहुंचता है. पहुंचने के बाद बृजेश से बहस व कहासुनी होती है. इस दौरान मनीष रॉड से बृजेश के सिर पर हमला करता है. गाड़ी से लेकर थाना गद्दी क्षेत्र के एक गांव में गेहूं के खेत में लाकर शव को ईंट से कूंचकर जलाते हैं ताकि कोई शिनाख्त न कर पाए. इसके बाद बृजेश की गाड़ी वैगनआर को भी जला देते हैं.
रिपोर्ट : विपिन सिंह