झारखंड: व्यवसायी की पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
मृतका की मां रुक्मणी देवी ने बताया कि गुरुवार 11 मई की रात को हम सभी लोग एक साथ खाना खाये. इसके बाद वह अपने पति राजकुमार प्रसाद के साथ सोने के लिए घर की छत पर चली गयी थी. शुक्रवार की सुबह आने पर देखा कि कल्याणी अपने कमरे में नहीं है.
बरकट्ठा (हजारीबाग) रेयाज खान. हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचफेडी चौक निवासी एक युवती का शव संदेहास्पद परिस्थिति में फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला. परिजनों के द्वारा आनन-फानन में युवती के शव का किया जा रहा अंतिम संस्कार पुलिस ने रोक दिया. आपको बता दें कि पंचफेडी चौक स्थित राज मिष्ठान भंडार के मालिक राजकुमार प्रसाद की पुत्री कल्याणी कुमारी (17 वर्ष) का शव संदिग्ध हालात में उसके शौचालय में गमछा से लटका हुआ मिला था.
मृतका की मां रुक्मणी देवी ने बताया कि गुरुवार 11 मई की रात को हम सभी लोग एक साथ खाना खाये. इसके बाद वह अपने पति राजकुमार प्रसाद के साथ सोने के लिए घर की छत पर चली गयी थी. शुक्रवार की सुबह आने पर देखा कि कल्याणी अपने कमरे में नहीं है. खोजने पर देखा कि शौचालय के एसबेस्टस सीट की पाइप में एक गमछा से कल्याणी का शव मृत अवस्था में लटका है.
परिजन पुलिस को सूचना दिये बिना आनन-फानन में युवती के शव को श्मशान घाट ले जाने लगे. ग्रामीणों की सूचना पर बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक अंतिम संस्कार किया जा चुका था. थाना प्रभारी ने घटनास्थल से साक्ष्य के लिए जले हुए शव के अवशेष को लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पंचफेडी स्थित आवास पर जाकर जांच पड़ताल की. घर में लगे सीसीटीवी के सेटअपबॉक्स को अपने साथ ले गयी.
मृतका के भाई राजाबाबू ने पुलिस के समक्ष बताया कि हम भाई बहनों को परिवार के बड़े लोग हमेशा मारपीट किया करते थे. पिछले 7 मई को भी मेरे साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद मैं डर से अपने मामा के घर ग्राम अचलजामु विष्णुगढ़ चला गया. आज सुबह मेरे मामा के मोबाइल पर जानकारी मिली की कल्याणी कुमारी की मौत हो गई है. इस बाबत थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.