22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 हजार से कम में यहां मिल रहा Apple iPhone 15, ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा!

Flipkart Republic Day Sale iPhone Offers - आपको बता दें कि iPhone 15 सीरीज अब फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान 12,000 के डिस्काउंट पर मिल रहा है. वेनिला वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है. हालांकि, बैंक डिस्काउंटऔर एक्सचेंज ऑफर के के बाद स्मार्टफोन की कीमत 45,000 से भी कम हो जाती है.

Flipkart Sales: अगर आप भी एप्पल के प्रोडक्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल flipkart पर 13 जनवरी से Republic Day Sale शुरू होने वाला है. ऐसे में बहुत सारे प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन जब बात प्पल के प्रोडक्ट की हो तब डील और भी खास हो जाती है. आपको बता दें कि iPhone 15 सीरीज अब फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान 12,000 के डिस्काउंट पर मिल रहा है. वेनिला वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है. हालांकि, बैंक डिस्काउंटऔर एक्सचेंज ऑफर के के बाद स्मार्टफोन की कीमत 45,000 से भी कम हो जाती है.

अभी कुछ समय पहले ही iPhone 15 सीरीज को वंडरलस्ट इवेंट में 79,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालांकि, नए iPhone के लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद, यह अब फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल के दौरान 45,000 से कम में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान वैनिला आईफोन 15 वेरिएंट की कीमत 66,999 है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट के बैनर से पता चलता है कि बैंक ऑफर का लाभ उठाकर iPhone 15 को 63,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है. Apple iPhone 15 पांच कलर में उपलब्ध है. इसमें पिंक, येल्लो, ग्रीन और ब्लैक शामिल है.

Also Read: Amazon Great Republic Day Sale 2024: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही भारी छूट, अभी लपक लो ऑफर
iPhone 15 स्पेसिफिकेशन

iPhone 15, iPhone 14 Pro और पुराने iPhone मॉडल पर पाए जाने वाले पुराने नॉच की जगह नई डायनेमिक आइलैंड दिया गया है. हालांकि डिस्प्ले की साइज पिछली आइफोन के समान 6.1 इंच ही है, लेकिन ब्राइटनेस को को बढ़ाकर 2000 निट्स कर दिया गया है. iPhone 15 में क्वाड-पिक्सेल सेंसर के साथ 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. इस फोन में IP68 की रेटिंग भी दी गई है. यह फोन A16 Bionic चिप के साथ आता है, इसमें टाइप-सी पोर्ट का भी सपोर्ट दिया गया है.

45,000 से कम में खरीदने के लिए इस इस मेथड का करें प्रयोग

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट एक्सचेंज के साथ ऑफर के साथ खरीदेने पर 54,990 रुपये तक का छूट मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन की कनडिसन पर जिपेंड करता है.

Also Read: Flipkart Sale: लूट लो ऑफर, सस्ते में घर मंगाएं जबरदस्त फीचर्स वाले ये स्मार्ट मॉनिटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें