BWF World Badminton Championships 2022: भारत के कौन-कौन से खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा, देखें पूरा शेड्यूल

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन इस बार जापान में किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट 21 से 28 अगस्त तक खेला जाएगा. जापान पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. इसमें 46 देशों के कुल 364 एथलीट विश्व चैंपियन खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 9:49 AM

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 (World Badminton Championships) का आयोजन इस बार जापान में किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट 21 से 28 अगस्त तक खेला जाएगा. जापान पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. इसमें 46 देशों के कुल 364 एथलीट विश्व चैंपियन खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. बता दें कि भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इस इवेंट से नाम वापस ले लिया है. जबकि साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट में हैं और उन्हें दूसरे दौर में पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ियों से एक बार फिर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

इस वजह से बाहर हुई पिवी सिंधु

स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं. अपने बाहर होने की वजह बताते हुए सिंधु ने कहा कि ‘CWG में स्वर्ण पदक जीतने के बाद दुर्भाग्य है कि मुझे विश्व चैंपियनशिप से हटना पड़ रहा है. मुझे कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वार्टर फाइनल में दर्द महसूस हुआ और चोटिल होने का डर था. लेकिन अपने कोच, फिजियो और ट्रेनर की मदद से फाइनल खेला. इसके बाद हैदराबाद में एमआरआई स्कैन कराने पर पता चला कि उनके बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है.

Also Read: BWF World Rankings: लक्ष्य सेन ने लगायी लंबी छलांग, श्रीकांत को झटका, टॉप 10 में पीवी सिंधु
ये खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

पुरुष सिंगल्स

किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एस एस प्रणॉय, साई प्राणीत

महिला सिंगल्स

साइना नेहवाल, मालविका बांसोड

पुरुष डबल्स

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला-अर्जुन एमआर, मनु अत्री-सुमीत रेड्डी, कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन गौड़

महिला डबल्स

त्रेसा जॉली-गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी, पूजा दांडू-संजना संतोष, अश्विनी भट-शिखा गौतम

मिश्रित युगल

वेंकट गौरव प्रसाद-जूही देवांगन, ईशान भटनागर-तनिशा क्रस्तो

ये है पूरा शेड्यूल

22-23 अगस्त: पहला दौर (05:30 AM IST)

24 अगस्त- दूसरा दौर (05:30 AM IST)

25 अगस्त- तीसरा दौर (06:30 AM IST)

26 अगस्त- क्वार्टरफाइनल (06:30 AM IST)

27 अगस्त- सेमीफाइनल (06:30 AM IST)

28 अगस्त- फाइनल (11:30 AM IST)

यहां देख सकते हैं लाइव मैच

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सभी मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखे जा सकते हैं. आप ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (Voot) पर भी सभी बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version