महिला पहलवानों के समर्थन में जुलूस निकालकर ट्रेड यूनियंस ने बनाया सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का दबाव
बरेली में ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में छात्रों ने भागीदारी की. बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कठोर सजा का संदेश जाने से महिला अपराध,और महिलाओं के शोषण में कमी आएगी.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने महिला पहलवानों के समर्थन में एक जुलूस निकाला. पहलवानों को न्याय देने,और आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की.इसके साथ ही दिल्ली की नाबालिक छात्रा की हत्या पर रोष जताया.राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा. केंद्रीय श्रम संगठनों के देशव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को बरेली में ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने महिला पहलवानों को न्याय मिलने में हो रही देरी पर विरोध दर्ज जताया. उन्होंने आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नारेबाजी की.ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि पहलवान देश की शान हैं.इन्होंने देश को मेडल दिलाएं हैं, लेकिन उनके साथ इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं है.ट्रेंड यूनियंस फेडरेशन के धरने प्रदर्शन में छात्र संगठन भी शामिल हुए .
डीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
डीएम बरेली के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया.इसमें सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से दर्ज कराई गई एफआईआर पर तुरंत कार्रवाई की मांग की. सभी का कहना था कि मुख्य अभियुक्त बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए. अयोध्या के शिक्षण संस्थान में छात्रा की हत्या के विरोध में कार्रवाई की मांग की.दिल्ली में सरेआम एक नाबालिक छात्रा की चाकू से गोदकर की गई हत्या पर नाराजगी जताई.हत्यारे को कड़ी सजा देने की बात कही.ट्रेंड यूनियंसफेडरेशन ने कलेक्ट्रेट गेट पर एसीएम फर्स्ट की ज्ञापन दिया. उप महामंत्री मुकेश सक्सेना ने ज्ञापन पढ़ कर सुनाया.उन्होंने देश में बन रहे अराजकता के माहौल से निजात की मांग की.
ज्ञापन देने वालों में यह थे शामिल
ट्रेंड यूनियंस फेडरेशन के धरना प्रदर्शन का संचालन महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने किया.इसमें ट्रेड यूनियन फेडरेशन से जुड़े सभी संगठन शामिल हुए.इसके साथ ही अंचल अहेरी,अमित सिंह,जितेंद्र मिश्रा,गीता शांत, टीडी भास्कर, सतीश कुमार, ध्यान चंद मौर्य, कैलाश, हिमांशु, इंद्रजीत,बाबू राम,,मोहित देवल, राजेश तिवारी, सर्वेश मौर्य, सीपी सिंह, ललित चौधरी,महेंद्र सिंहआदि ने विचार रखे.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद