Loading election data...

Hyundai Ionic 5 की दुश्मन लाने जा रहा चीन! खुद से दूसरी को भी कर देती है…

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन के बारे में बात करें, तो चीनी कार निर्माता कंपनी ने इसे 'फॉरेस्ट ग्रीन' एडिशन के तौर पर तैयार किया है. इसमें एलईडी हैडलाइट्स, क्रोम स्ट्रिप, सी-पिलर पर एक टेक्सचर्ड क्रोम प्लेट, 8 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ मजबूत शोल्डर लाइन दिया गया है.

By KumarVishwat Sen | January 2, 2024 7:43 AM

BYD Seal Electric Sedan Car: चीन न केवल सस्ता सामान बनाकर बाजार को बर्बाद कर देता है, बल्कि महंगी आइटमों में भी टांग फंसाने से भी बाज नहीं आता है. महंगी आइटमों में चाहे वह लग्जरी और हाइब्रिड कार हो या फिर इलेक्ट्रिक वाहन. वह सब मामले में बाजार पर कब्जा जमाना चाहता है. अब भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक कार और बैटरी चार्जिंग के बाजार पर कब्जा जमाने की फिराक में जुटा हुआ है. उसने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जो खुद से दूसरी कारों को भी चार्ज करती है. उसने इस कार का नाम BYD Seal दिया है. खबर है कि कार बनाने वाली चीनी कंपनी बीवाईडी ने सील नाम की इलेक्ट्रिक कार को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है. अब वह इसे भारत के बाजार में उतारने की तैयारी में जुटी हुई है. भारत में आने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किआ ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा. आइए, भारत आने वाली चीन की इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते हैं.

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन के बारे में बात करें, तो चीनी कार निर्माता कंपनी ने इसे ‘फॉरेस्ट ग्रीन’ एडिशन के तौर पर तैयार किया है. इसमें एलईडी हैडलाइट्स, क्रोम स्ट्रिप, सी-पिलर पर एक टेक्सचर्ड क्रोम प्लेट, 8 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ मजबूत शोल्डर लाइन दिया गया है. यह कार बीवाईडी की ‘ओशन एस्थेटिक्स डिजाइन’ को पेश करती है. आने वाली बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान कार को ईवी प्लेटफॉर्म-3.0 पर बनाया गया है.

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार की कीमत

चीनी कार निर्माता कंपनी बीवाईडी ने नई सील ईवी को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था. अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. बाजार में आने के बाद इस कार की एक्स-शोरूम में 40 से 60 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Also Read: किलर लुक में आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार, Tesla को खदेड़कर लेगी दम

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार का बैटरी पैक और रेंज

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक के भारतीय वर्जन में लॉन्ग रेंज 82.5 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर सेटअप (312 पीएस प्रति 360 एनएम) दिया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार के ग्लोबल मॉडल में दो बैटरी पैक्स में आती है, जिसमें 82.5 केडब्ल्यूएच और 61.4 केडब्ल्यूएच शामिल हैं. इनकी रेंज क्रमशः 700 किलोमीटर और 500 किलोमीटर है. इस सेडान कार का परफॉर्मेंस ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट (530 पीएस) 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को महज 3.8 सेकंड में तय कर लेता है.

Also Read: Kia ने बनाई टाटा नैनो से मिनी और ऑल्टो से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर 200km की रेंज

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स और रडार-बेस्ड एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. भारत में आने के बाद बीवाईडी सील का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किआ ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से रहेगा.

Also Read: इतनी बड़ी लग्जरी है Kia की ये फेसलिफ्ट कार, इसके आगे 5 स्टार होटल फेल!

Next Article

Exit mobile version