बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के शाही थाना क्षेत्र के कुल्छा गांव निवासी एक दर्जन महिलाएं और बच्चे रविवार को तालाब में पीली मिट्टी (घर के आंगन की लिसाई वाली मिट्टी) खोदने गए थे. मगर, मिट्टी की खुदाई के दौरान अचानक ढांग गिर गई. इससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में एक और महिला की हालत गंभीर है. हादसे के बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया.
बरेली देहात के कुल्छा गांव निवासी गुड़िया देवी, विद्या, इंद्रावती ,रमेश, प्रेमपाल, वेद प्रकाश, रिंकू समेत दर्जन भर रविवार सुबह गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे से पीला मिट्टी खोद रहे थे. मिट्टी खोदने के दौरान अचानक मिट्टी की ढांग गिर गई. मिट्टी की ढांग के नीचे दर्जन भर लोग दब गए. इससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. तालाब के पास खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत पहुंचे. उन्होंने ढांग की मिट्टी हटाकर लोगों को निकाला. मगर, गुड़िया देवी (45 वर्ष) की मिट्टी की ढांग के नीचे दबकर मौत हो गई. इसके साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गए, लेकिन इसमें विद्या (35 वर्ष) की हालत गंभीर है. उनको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया.
Also Read: लखनऊ से लेकर आगरा तक ‘आदिपुरुष, का विरोध, RLD ने लिखा सीएम को पत्र तो हिंदू संगठनों ने दी तहरीर
कई घायलों का गांव के ही एक डॉक्टर से इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में कुछ महीने बाद शादी समारोह है. जिसके चलते परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं. इन्हीं तैयारियों को लेकर घर की लिसाई को पिला मिट्टी लेने गई थीं. मगर, शादी समारोह से पहले हादसा हो गया. इससे परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली