WB News : मातृभूमि महिला स्पेशल में जल्द लगेगा फस्ट क्लास कोच, डीआरएम ने लिया जायजा

अब मातृभूमि महिला स्पेशल ट्रेन के प्रथम श्रेणी बोगी में यात्रा करने के लिए 25 रुपये का अनारक्षित टिकट लेना पड़ेगा. सियालदह से कल्याणी तक मातृभूमि महिला स्पेशल की प्रथम श्रेणी बोगी में यात्रा करने के लिए जहां 48 रुपये देना होगा, जो द्वितीय श्रेणी में यात्रा के लिए 15 रुपये है.

By Shinki Singh | November 28, 2023 4:37 PM

कोलकाता,श्रीकांत शर्मा : मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेनों (Local Train) की तर्ज पर पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में भी लोकल ट्रेनों में फर्स्ट क्लास कोच की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है. सियालदह मंडल के प्रबंधक दीपक निगम ने मातृभूमि महिला स्पेशल का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान प्रथम श्रेणी में दी गयीं सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली. जानकारी के अनुसार सियालदह-राणाघाट के अलावा सियालदह-नैहाटी और सियालदह से बैरकपुर मार्ग पर मातृभूमि महिला स्पेशल ट्रेनों में फर्स्ट क्लास कोच लगेगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सियालदह मंडल के इस कदम का उद्देश्य विशेष रूप से कार्यालय जाने वालीं महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, रोगियों और आरामदायक यात्रा की चाह रखने वालीं महिला यात्रियों को बेहतर यात्रा प्रदान करना है. रेलवे मातृभूमि महिला स्पेशल ट्रेनों में फर्स्ट क्लास कोच लगाने के फैसले को लोकल ट्रेन परिचालन में क्रांतिकारी बदलाव मान रहा है.


प्रथम श्रेणी कोच में होगीं ये सुविधाएं

मातृभूमि लोकल ट्रेन के प्रथम श्रेणी कोच में जहां गद्देदार सीट, कालीनों से ढके फर्श होंगे. वहीं, कोच की दीवारों को आकर्षक पेंटिंग और बंगाल की लोक-कलाकृतियों से सजाया-संवारा गया है. ट्रेन की प्रथम श्रेणी में प्रवेश करते ही यात्रियों को आरामदायक और सुकुन भरी यात्रा का अनुभव होगा. रेलवे इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने वाला है. मातृभूमि महिला विशेष लोकल ट्रेन में प्रथम श्रेणी के कोच के साथ इस योजना का शुभारंभ होगा. बाद में यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर इसे अन्य ट्रेनों में भी शुरू किया जा सकता है. उक्त कोच का टिकट लेकर वे आराम से यात्रा कर सकेंगी.

Also Read: WB News : बंगाल को व्यापार शिखर सम्मेलन में 3.76 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलेः ममता बनर्जी
किराया तालिका जारी

रेलवे ने मातृभूमि लोकल के प्रथम श्रेणी कोच का किराया तालिका जारी कर दिया है. इसके अनुसार सियालदह से विधाननगर तक मातृभूमि लोकल में जहां पांच रुपये का टिकट लगता है, वहीं अब मातृभूमि महिला स्पेशल ट्रेन के प्रथम श्रेणी बोगी में यात्रा करने के लिए 25 रुपये का अनारक्षित टिकट लेना पड़ेगा. सियालदह से कल्याणी तक मातृभूमि महिला स्पेशल की प्रथम श्रेणी बोगी में यात्रा करने के लिए जहां 48 रुपये देना होगा, जो द्वितीय श्रेणी में यात्रा के लिए 15 रुपये है. सियालदह से कल्याणी तक मातृभूमि महिला स्पेशल की प्रथम श्रेणी के लिए मंथली टिकट 925 रुपये में मिलेगा, जो द्वितीय श्रेणी के मंथली टिकटों के लिए 270 रुपये है.

Also Read: WB News : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने को भेजा ईमेल

Next Article

Exit mobile version