टिकटों की कालाबाजारी का मामला : सीएबी अध्यक्ष तलब, टिकट बुकिंग कंपनी के दो अधिकारियों से मैराथन पूछताछ
किस तरह उनकी वेबसाइट या फिर एप के जरिये टिकटों की बुकिंग की गयी. आखिर कैसे जब आम लोग टिकट ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं, तो उनके टिकट बुक नहीं हो रहे हैं और कालाबाजारी करने वाले लोगों के टिकट बुक होने के साथ ही उनके पास टिकट पहुंच जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में रविवार को इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी से जुड़ी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मैदान थाने की पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को तलब किया है. उन्हें गुरुवार रात नोटिस भेजकर 24 घंटे के भीतर मैदान थाने में आकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि शुक्रवार रात तक स्नेहाशीष की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला और न ही कोई कागजात उनकी तरफ से थाने में भेजा गया है.
नोटिस भेजने के 24 घंटे के अंदर मैदान थाने में आकर बयान दर्ज कराने का दिया था निर्देश
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्नेहाशीष गांगुली अगर तय अवधि तक मैदान थाने में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचते हैं, तो दोबारा नोटिस भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया जायेगा. इसके साथ ही पुलिस ने शुक्रवार को क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करने वाली कंपनी के अधिकारी को भी तलब किया था. शुक्रवार दोपहर कंपनी के दो अधिकारी मैदान थाने में पहुंचे. वहां डीसी साउथ प्रियव्रत राय के नेतृत्व में उनसे पूछताछ की गयी. बाद में कोलकाता पुलिस के डीडी के एआरएस, एंटी फ्रॉड, एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के आठ अधिकारियों ने उन दोनों अधिकारियों से काफी देर तक सवाल-जवाब किये.
Also Read: ममता बनर्जी का केन्द्र पर हमला कहा, भाजपा की योजना 2024 के चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजना
जांच अधिकारी टिकट बुकिंग कंपनी की टिकट सप्लाई चेन का भी लगा रहे हैं पता
सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी टिकट बुकिंग कंपनी के सदस्यों से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह उन्होंने लोगों में टिकटों का वितरण किया. किस तरह उनकी वेबसाइट या फिर एप के जरिये टिकटों की बुकिंग की गयी. आखिर कैसे जब आम लोग टिकट ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं, तो उनके टिकट बुक नहीं हो रहे हैं और कालाबाजारी करने वाले लोगों के टिकट बुक होने के साथ ही उनके पास टिकट पहुंच जा रहे हैं. इसके अलावा जांच अधिकारी टिकट बुकिंग कंपनी की टिकट सप्लाई चेन का भी पता लगा रहे हैं. जिससे टिकटों की कालाबाजारी में कौन-कौन शामिल हैं. इसमें मूल रूप से कौन दोषी हैं, उन आरोपियों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Also Read: ‘कालीघाटेर काकू’ का वॉयस सैंपल की जांच करेगी इडी, सुजयकृष्ण की याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज