Loading election data...

तीन साल में एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी ओडिशा सरकार, 385 करोड़ रुपये होंगे खर्च

राज्य के सभी 30 जिलों में कार्यकारी होने जा रही इस योजना के तहत युवाओं को कौशल विकास के लिए मौका दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2023 1:49 PM
an image

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इनमें नूतन उन्नत अभिलाषा (नुआ ओडिशा) योजना को मंजूरी दी गयी है. इसके तहत अलगे तीन वर्ष में एक लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखायी गयी है.

इस पर 385 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण युवाओं के लिए रोजगार पाने में यह सहायक होगा. युवा वर्ग के लिए नया कौशल एवं छात्र-छात्राओं के लिए एड ऑन स्किल पाठ्यक्रम, उच्च शिक्षित युवाओं के लिए डिजिटल इ-पाठ्यक्रम तैयार किया जायेगा. राज्य के सभी 30 जिलों में कार्यकारी होने जा रही इस योजना के तहत युवाओं को कौशल विकास के लिए मौका दिया जायेगा.

ये प्रस्ताव भी मंजूर

48.842 एकड़ जमीन कैंसर अस्पताल के लिए देगी सरकार

राज्य की 4373 पंचायतों में खुलेंगे मिनी बैंक, 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे

कैबिनेट की बैठक में मिलेट मिशन के लिए 2687.4587 करोड़ के विशेष बजट को मंजूरी

Exit mobile version