कैट की व्यापारियों को पेटीएम से अन्य भुगतान ऐप पर स्थानांतरित होने की सलाह

कैट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में पेटीएम पर लगाये अंकुशों को लेकर देशभर में व्यापारियों को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य मंचों का इस्तेमाल करना चाहिए.

By Agency | February 4, 2024 4:44 PM
an image

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों को अपने कारोबार से संबंधित लेनदेन के लिए पेटीएम से अन्य मंचों पर स्थानांतरित होने की सलाह की है. पेटीएम वॉलेट और बैंक परिचालन पर भारतीय रिजर्व बैंक के अंकुशों के बाद कैट की ओर से यह सलाह दी गई है. कैट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में पेटीएम पर लगाये अंकुशों को लेकर देशभर में व्यापारियों को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य मंचों का इस्तेमाल करना चाहिए.

Also Read: FasTAG से लेकर Wallet तक, इस महीने के बाद PayTm पर क्या चलेगा और क्या नहीं? यहां जानिए

कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, विक्रेता, हॉकर और महिलाएं पेटीएम के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं और आरबीआई के अंकुशों से इन लोगों को वित्तीय तौर पर दिक्कत आ सकती है.

Also Read: Paytm 29 फरवरी के बाद भी नहीं होगा बंद! कंपनी के सीईओ ने दिया आश्वासन, फिर भी 20% तक टूटा शेयर का भाव

सूत्रों का कहना है कि मनी लांड्रिंग की चिंता तथा लोकप्रिय वॉलेट पेटीएम और उसकी कम चर्चित बैंकिंग इकाई के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के चलते रिजर्व बैंक ने विजय शर्मा की अगुवाई वाली इकाइयों पर यह अंकुश लगाया है. केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को और जमा लेने सहित अधिकांश गतिविधियों को फिलहाल रोकने के लिए कहा है. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट.

Also Read: Paytm – PhonePe पर दिखाई नहीं देता JIO का यह जादुई प्लान, 3 महीने के लिए यूजर्स की मौज

Exit mobile version