क्या आप जानते हैं Calculator को हिंदी में क्या कहते हैं? किसने किया था इसका अविष्कार?
क्या आपको पता है कि कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं? कब से कैलकुलेटर का इस्तेमाल हो रहा है? इसका अविष्कार किसने किया था? आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब क्या हैं.
Calculator Hindi Name: आज के टाइम में कैलकुलेटर का इस्तेमाल लगभग हर इंसान करता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं? कब से कैलकुलेटर का इस्तेमाल हो रहा है? इसका अविष्कार किसने किया था? ऐसे ही इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में होंगे. आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब क्या हैं.
Calculator को हिंदी में क्या कहते हैं?
बता दें कि कैलकुलेटर (Calculator) को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है, लेकिन सामान्य बोलचाल की भाषा में कैलकुलेटर को अंग्रेजी शब्द कैलकुलेटर ही कहा जाता हैं. हालांकि केलकुलेटर को हिंदी में संगणक भी कहा जाता है.
कैलकुलेटर का इस्तेमाल कब से हो रहा?
बता दें कि कैलकुलेटर का इस्तेमाल 17वीं सदी से ही होता आ रहा है, लेकिन उस समय यांत्रिक कैलकुलेटर का उपयोग किया जाता था.
कैलकुलेटर का आविष्कार किसने किया था?
मालूम हो कि यांत्रिक कैलकुलेटर का आविष्कार फ्रांसीसी गणितज्ञ विल्हेम शिकार्ड ने सन 1642 में किया था. इसके बाद धीरे-धीरे इस कैलकुलेटर में बदलाव होते गए.
मोबाइल में कैलकुलेटर का इस्तेमाल
आजकल मार्केट में आसानी से कैलकुलेटर मिल जा रहे हैं. अब लोग कैलकुलेटर का इस्तेमाल मोबाइल में ज्यादा करते हैं.
कैलकुलेटर का इस्तेमाल क्यों?
कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैलकुलेशन को आसान करने के लिए किया जाता है. गणित की गणना करने के लिए भी किया जाता है.
इंजीनियरिंग के लिए कैलकुलेटर का उपयोग
कैलकुलेटर का एक और प्रकार है scientific calculator जिसका प्रयोग इंजीनियरिंग के लिए भी किया जाता है.
कैलकुलेटर के फायदे
कैलक्युलेटर से त्वरित और सटीक गणना की जा सकती है, जो समय बचाने में मदद करता है. यह विभिन्न क्षेत्रों, जैसे कि गणित, विज्ञान, व्यापार, आर्थिक गणना, आदि के लिए उपयोगी है.