11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलकत्ता हाईकोर्ट में पेश हुई अणुव्रत मंडल की बेटी सुकन्या, कोर्ट ने मांगे ये दस्तावेज

कोर्ट ने सुकन्या से कहा कि वह अपना टीईटी का सर्टिफिकेट पेश करें. इतना ही नहीं, सुनवाई के दौरान टीईटी का मार्कशीट भी लाने के लिए कहा. इसके साथ ही कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 1 सितंबर 2022 मुकर्रर कर दी.

गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार ममता बनर्जी के करीबी तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल (Sukanya Mondal) गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में पेश हुई. हाईकोर्ट ने सुकन्या से कई दस्तावेज मांगे. कोर्ट ने सुकन्या से कहा कि वह अपना टीईटी का सर्टिफिकेट पेश करें. इतना ही नहीं, सुनवाई के दौरान टीईटी का मार्कशीट भी लाने के लिए कहा. इसके साथ ही कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 1 सितंबर 2022 मुकर्रर कर दी.

अणुव्रत पर 6 रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी दिलाने का आरोप

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सुकन्या मंडल आज कोर्ट में हाजिर हुईं थीं. उन पर आरोप है कि टीईटी परीक्षा पास किये बगैर उन्हें सरकारी स्कूल में नौकरी मिल गयी. नौकरी मिलने के बाद वह कभी स्कूल नहीं जाती. अगर कोई काम पड़ जाये, तो स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी उनके घर जाते थे. अणुव्रत मंडल पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपने 6 रिश्तेदारों को प्राथमिक शिक्षक की नौकरी दिलाने का आरोप है.

Also Read: सीबीआई ने अणुव्रत मंडल और उनके परिजनों की 16.97 करोड़ रुपये की एफडी को किया फ्रीज

कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी

हाईकोर्ट ने बुधवार को अणुव्रत मंडल की बेटी सुकन्या समेत सभी लोगों को पेश होने का आदेश दिया था. न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने कहा था कि अगर वे हाजिर नहीं होते हैं, तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हाईकोर्ट ने बीरभूम के एसपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि सभी 6 लोग गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हों.

फिरदौस शमीम ने दाखिल की है याचिका

बता दें कि फिरदौस शमीम नामक वकील ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. इसमें दावा किया गया है कि अणुव्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल ने टेट की परीक्षा पास नहीं की है. बावजूद इसके उन्हें सरकारी नौकरी मिल गयी. आरोप है कि सुकन्या कभी स्कूल नहीं जाती थी. स्कूल के हाजिरी रजिस्टर के साथ और अन्य विभागीय कार्यों के लिए वहां के कर्मचारी मंडल परिवार के घर जाते थे.

Also Read: Anubrat Mondal News: आखिरकार सीबीआई ने अणुव्रत मंडल को किया गिरफ्तार, डेढ़ घंटे हुई पूछताछ

अणुव्रत ने इन लोगों को दिलायी सरकारी नौकरी

उल्लेखनीय कि अणुव्रत मंडल पर अपनी बेटी सुकन्या के अलावा अपने भाई समित मंडल, भतीजे सत्यकी मंडल, पीए अर्क दत्त, परिजन कौस्तभी चौधरी व सजीत बागदी को नौकरी दिलवायी. इनमें से किसी ने टेट की परीक्षा पास नहीं की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें