Loading election data...

बैलेट पेपर आखिर सड़क पर क्यों ? न्यायाधीश अमृता सिंह ने जंगीपाड़ा बीडीओ को किया तलब

पश्चिम बंगाल के कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिंह ने कहा कि उस केंद्र में मतदान की जिम्मेदारी जिन लोगों पर थी, उनके नामों की सूची भी हाइ कोर्ट को सौंपी जाये. साथ ही न्यायाधीश अमृता सिंह ने बूथ का सीसीटीवी फुटेज भी देखने और जांच करने का निर्देश दिया है.

By Shinki Singh | July 12, 2023 5:05 PM

पश्चिम बंगाल के कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिंह ने सड़क पर बैलेट पेपर पड़े होने का कारण जानने के लिए जंगीपाड़ा के बीडीओ को तलब किया है. जंगीपाड़ा के बीडीओ को कल कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. साथ ही न्यायाधीश ने उन लोगों के नामों की सूची भी मांगी जो उस बूथ पर वोटिंग के प्रभारी थे. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन जंगीपाड़ा के डीएन हाई स्कूल के सामने की सड़क पर बैलेट पेपर फेंके हुए थे . सीपीएम का आरोप है कि वोट उनके पक्ष में डाले गए थे इस वजह से बैलेट पेपर को सड़क पर फेंक दिया गया. स्कूल के बगल की सड़क से सैकड़ों बैलेट पेपर बरामद होने के बाद सीपीएम उम्मीदवार ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सीसीटीवी फुटेज जांच करने का निर्देश

बुधवार को जस्टिस सिंह के चैंबर में बैलेट पेपर दिखाए गए. सुनवाई में जज ने सवाल पूछा कि बैलेट पेपर सड़क पर कैसे चले गए ? वे सड़क पर क्यों पड़े थे ? गुरुवार को क्षेत्र के बीडीओ को उपस्थित होकर इसका जवाब देना होगा. उन्हें दोपहर 2 बजे तक कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. जस्टिस सिंह ने कहा कि उस केंद्र में मतदान की जिम्मेदारी जिन लोगों पर थी, उनके नामों की सूची भी हाइ कोर्ट को सौंपी जाये. साथ ही न्यायाधीश अमृता सिंह ने बूथ का सीसीटीवी फुटेज भी देखने और जांच करने का निर्देश दिया है.

Also Read: फर्जी दस्तावेज के आधार पर स्कूल में कार्य कर रहे हैं बांग्लादेशी नागरिक, हाइकोर्ट ने सीआइडी जांच का दिया आदेश
याचिकाकर्ता का दावा है कि मतपत्र जानबूझ कर फेंका गया

याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मंगलवार को वोटों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर बैलेट पेपर के ढेर पड़े थे. इसमें प्रभारी पीठासीन पदाधिकारी के हस्ताक्षर भी थे. याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि बैलेट पेपर जानबूझ कर फेंक दिए गए क्योंकि वोट सीपीएम के पक्ष में थे.ऐसे में न्यायाधीश अमृता सिंह ने बीडीओ को तलब किया है.

Also Read: मतगणना के दिन ही पुनर्मतदान के लिए हाइकोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, कल होगी सुनवाई

Next Article

Exit mobile version