Nandigram Election Petition: ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस कौशिक चंद ने क्या दिया फैसला?
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती देने वाली तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की याचिका पर फैसला सुरक्षित
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने गुरुवार (24 जून) को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. तृणमूल कांग्रेस की सर्वेसर्वा ममता बनर्जी की उपस्थिति में जस्टिस कौशिक चंद ने मामले की सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ममता खुद कोर्ट रूम में मौजूद थीं. उन्होंने नंदीग्राम में अपनी हार को चुनौती दी है और फिर से मतगणना कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने जस्टिस कौशिक चंद की बेंच से इस मामले की सुनवाई किसी और बेंच को ट्रांसफर करने की भी मांग की है.
ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिक कौशिक चंद ने कहा कि याचिकाकर्ता को किसी भी जज को बदलने की मांग करने का पूरा अधिकार है. इस पर न्यायिक व्यवस्था के तहत फैसला किया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ा था और वहां भारतीय जनता पार्टी के शुभेंदु अधिकारी ने कड़ी टक्कर में उन्हें 2 हजार से भी कम वोटों के मामूली अंतर से पराजित कर दिया था. ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर मतगणना में गड़बड़ी करने के आरोप लगाये हैं.
Single bench of Justice Kausik Chanda reserves judgment on the matter of West Bengal CM Mamata Banerjee challenging Nandigram results
— ANI (@ANI) June 24, 2021
साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ने मतगणना के दौरान वहां मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर फिर से मतगणना कराने की मांग के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह ही यह याचिका दाखिल की थी. चूंकि ममता बनर्जी उस दिन कोर्ट में उपस्थित नहीं थीं, इसलिए सुनवाई को 24 जून तक टाल दिया गया था. जस्टिस कौशिक चंद ने कहा था कि यह एक इलेक्शन पिटीशन है. इस तरह की याचिका की सुनवाई के दौरान पिटीशन दायर करने वाले को कोर्ट में मौजूद रहना होता है.
जज ने ममता के वकील से पूछा था…
जस्टिस कौशिक चंद ने ममता बनर्जी के वकील से पूछा था कि क्या उनकी मुवक्किल इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होंगी, तो उन्होंने कहा था कि अगली सुनवाई पर वह अदालत में मौजूद रहेंगी. इसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 24 जून मुकर्रर कर दी गयी.
गुरुवार को मामले की सुनवाई शुरू होने से पहले बुधवार की रात ममता बनर्जी की ओर से जस्टिस कौशिक चंद की अदालत में एक याचिका दाखिल करके यह मांग की गयी कि उनके मामले की सुनवाई किसी और बेंच में ट्रांसफर कर दिया जाये. अब जस्टिस कौशिक चंद दोनों ही मामलों में आज अपना फैसला सुनायेंगे.
Also Read: दो जुलाई को पहली बार ममता बनर्जी का होगा शुभेंदु अधिकारी से सामना
Posted By: Mithilesh Jha