Camel Smuggling Latest News : झारखंड में ऊंटों को छोड़ने के लिए रेंजर को सात लाख घूस की पेशकश, तैयार नहीं होने पर तस्करों ने दी धमकी, FIR दर्ज
Camel Smuggling Latest News, Jharkhand News, पाकुड़ न्यूज : तस्करी कर 15 ऊंटों को ट्रक से झारखंड के पाकुड़ के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जाने के मामले में बुधवार की रात फिर से वन विभाग के रेंजर अनिल सिंह को तस्करों ने सात लाख रुपये रिश्वत की पेशकश की. जब रेंजर पैसा लेने के लिए तैयार नहीं हुए, तो उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. इस मामले में बुधवार की देर रात तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले ऊंट के साथ तीन और 20 हजार रुपये घूस देने के मामले में छह लोगों को पकड़ा गया था. मामले में कुल 12 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.
Camel Smuggling Latest News, Jharkhand News, पाकुड़ न्यूज : तस्करी कर 15 ऊंटों को ट्रक से झारखंड के पाकुड़ के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जाने के मामले में बुधवार की रात फिर से वन विभाग के रेंजर अनिल सिंह को तस्करों ने सात लाख रुपये रिश्वत की पेशकश की. जब रेंजर पैसा लेने के लिए तैयार नहीं हुए, तो उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. इस मामले में बुधवार की देर रात तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले ऊंट के साथ तीन और 20 हजार रुपये घूस देने के मामले में छह लोगों को पकड़ा गया था. मामले में कुल 12 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.
कोलकाता निवासी सरगना आरिफ ने ऊंटों को छुड़ाने के लिए सात लाख रुपये घूस देने के लिए तीन लोगों को रेंजर के पास भेजा था. इनमें रफीकुल इस्लाम (49 वर्ष, शमशेरगंज, मुर्शिदाबाद), शब्बीर आलम(51 वर्ष, उत्तर दिनाजपुर) व नफीतुलाह (45 वर्ष) शामिल थे. शब्बीर आलम ने रेंजर से कहा कि ऊंटों को राजस्थान से पहुंच और सेटिंग की बदौलत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक ले जाते हैं. वहां से इसे बांग्लादेश तक पहुंचाया जाता है. कहीं कोई रोकता नहीं हैं.
शब्बीर आलम ने रेंजर को कहा कि आप सेट हो जायें, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. गिरफ्तार लोगों के पास से 11 मोबाइल, 25 हजार 400 रुपये नकद, ट्रक(आरजे 05जीसी 1199), अर्टिगा कार (डब्ल्यूबी 32डी 4813) व अल्टो कार(डब्ल्यूबी 26आर 7580) जब्त किया गया है. इस संबंध में रेंजर अनिल सिंह की लिखित शिकायत पर नगर थाना पाकुड़ में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा तीन व 11 और आइपीसी की धारा 379, 411, 420, 429, 120 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं जब्त ऊंटों को वन विभाग के कब्जे में रखा गया है.
रेंजर अनिल सिंह ने बताया कि ऊंट की तस्करी में एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है. सेटिंग की बदौलत इस तस्करी को सुगमता से अंजाम दिया जा रहा है. इसका सरगना आरिफ है. मुझे भी रिश्वत देने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया है. मुझे धमकी भी दी गयी है. मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
गिरफ्तार लोगों के नाम व पता : ट्रक चालक बॉबी कुमार, नारकी, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश, खलासी अजय पाल, सकरौली, एटा, उत्तर प्रदेश, मजदूर साजिद, बागपत, उत्तर प्रदेश, अलताफ हुसैन, कुसमंडी, दक्षिण दिनाजपुर, प बंगाल, मुश्ताक हुसैन, कुसमंडी, दक्षिण दिनाजपुर, प बंगाल, मुक्कमिल हुसैन, कुसमंडी, दक्षिण दिनाजपुर, प बंगाल, आदिल, बड़हल, बागपत, उत्तरप्रदेश, अलीमुद्दीन, रतवा, मालदा, प बंगाल, गयासुद्दीन, रतवा, मालदा, प बंगाल, रफीकुल इस्लाम, मसाई पायकड़, शमशेरगंज, मुर्शिदाबाद, शब्बीर आलम, कलियाचक, उत्तर चिराय गांव, दक्षिण दिनाजपुर, प बंगाल व नफीतुलाह, पीरदरगाह, करनदिगी, दक्षिण दिनाजपुर,पश्चिम बंगाल
Posted By : Guru Swarup Mishra