15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Campaign Against Naxalites : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता, लेवी वसूल करने वाले तीन उग्रवादी गिरफ्तार

Campaign Against Naxalites, khunti police, खूंटी : झारखंड की खूंटी पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सली संगठन पीएलएफआइ के लाका पहान दस्ते के लिए ठेकेदारों व डीलरों से लेवी वसूल कर पहुंचाने वाले तीन उग्रवादियों को पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के जाते नाला के पास से गिरफ्तार किया है. इनमें बुधराम एपेंडोंग, सुखराम हस्सा व बुधू हस्सा शामिल हैं.

Campaign Against Naxalites, khunti police, खूंटी : झारखंड की खूंटी पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सली संगठन पीएलएफआइ के लाका पहान दस्ते के लिए ठेकेदारों व डीलरों से लेवी वसूल कर पहुंचाने वाले तीन उग्रवादियों को पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के जाते नाला के पास से गिरफ्तार किया है. इनमें बुधराम एपेंडोंग, सुखराम हस्सा व बुधू हस्सा शामिल हैं.

Also Read: अंग्रेजों की क्रूरता का गवाह है खूंटी का डोंबारी बुरू, जालियांवाला बाग से पहले हुई थी यहां हत्याकांड, सैकड़ों आदिवासियों ने गंवाई थी अपनी जान

झारखंड की खूंटी पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में ठेकेदारों और राशन डीलरों से लेवी की वसूली कर पहुंचाने जा रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने धर दबोचा. खूंटी पुलिस ने इनके पास से लेवी के 15 हजार रुपये, एक बाइक, पीएलएफआइ का पर्चा, छह चंदा रसीद तथा चार मोबाइल बरामद किया है.

Also Read: Murder Case : झारखंड के खूंटी में पत्रकार के बेटे की हत्या का खुलासा, चाची और नौकर को जेल, पढ़िए क्या थी हत्या की वजह

खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी लेवी की राशि पीएलएफआइ के लाका पहान के पास लेकर जा रहे थे. इन उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास रहा है. बुधराम एपेंडोंग पर अड़की में एक व सुखराम हस्सा तथा बुधराम हस्सा पर मुरहू में एक-एक मामला दर्ज है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें