इंटरनेशनल NGO साइटसेवर्स की मुहिम, हजारीबाग जिले में 1700 दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय जिला हजारीबाग के सभी 16 प्रखंडों में इंटरनेशनल एनजीओ साइटसेवर्स ने अलग-अलग 21 प्रकार के दिव्यांग विद्यार्थियों को समावेशी शिक्षा से जोड़ने की मुहिम शुरू की है.
आरिफ, हजारीबाग. उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय जिला हजारीबाग के सभी 16 प्रखंडों में इंटरनेशनल एनजीओ साइटसेवर्स ने अलग-अलग 21 प्रकार के दिव्यांग विद्यार्थियों को समावेशी शिक्षा से जोड़ने की मुहिम शुरू की है. इसके लिए जिले के सरकारी स्कूल (कक्षा एक से आठवीं) में अध्ययनरत लगभग 1700 विद्यार्थी को चिन्हित किया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय की ओर से सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद साइटसेवर्स संस्था इन सभी विद्यार्थियों को समावेशी शिक्षा से जोड़ने में मदद पहुंचा रहा है. संस्था की ओर से सोमवार को होटल कनेरी इन सभागार में रिसोर्स शिक्षक, बीईईओ, परियोजना कर्मी अन्य के साथ एक दिवसीय दिव्यांग जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.
दिव्यांग विद्यार्थियों को समावेशी शिक्षा से जोड़ने की जानकारी
उद्घाटन प्रशिक्षु आईएएस सदाब्ति मजूमदार ने की. मौके पर डीईओ उपेंद्र नारायण अन्य मौजूद थे. संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने दृष्टिबाधित अन्य सभी तरह के दिव्यांग विद्यार्थियों को समावेशी शिक्षा से जोड़ने की जानकारी दी. वहीं दिव्यांगता को मात देकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रहे दर्जनों विद्यार्थियों की कहानी बयां की. साइटसेवर्स के हजारीबाग जिला समन्वयक सत्यजीत सिंह ने बताया कि जिले में समावेशी शिक्षा प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है. इसमें अल्प दृष्टिबाधित एवं पूर्ण दृष्टिबाधित अन्य विद्यार्थियों के उनके कौशल को पूरा करने में मदद पहुंचाया जा रहा है.
दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिली सहायक उपकरण-
मौके पर वर्षा कुमारी को मोबाइल फोन, आशा कुमारी को डेजी बुक प्लेयर, पायल कुमारी को मोबाइल, अनुष्का कुमारी को मोबाइल, अजय कुमार को डेजी बुक प्लेयर, मो. जीशान अंसारी को माग्निफायर टेलीस्कोप रीडिंग स्टैंड, अंशु कुमारी को माग्निफायर टेलीस्कोप रीडिंग स्टैंड, निखिल कुमार को माग्निफायर टेलीस्कोप रीडिंग स्टैंड एवं अमन कुमार भी माग्निफायर, टेलीस्कोप, रीडिंग स्टैंड मिला.
‘साइटसेवर्स के साथ सरकार ने एमओयू किया’
डीईओ उपेंद्र नारायण ने कहा कि साइटसेवर्स के साथ सरकार ने एमओयू किया है. संस्था की ओर से हजारीबाग जिले में सभी तरह के दिव्यांग, दृष्टिबाधित एवं अल्पदृष्टि बाधित विद्यार्थियों को समावेशी शिक्षा से जोड़ने में मदद मिल रही है. बगैर शिक्षा के एक बेहतर समाज निर्माण की कल्पना अधूरी है. किसी भी प्रकार के दिव्यांग को भी बराबरी शिक्षा मिलनी जरूरी है.
Also Read: VIDEO: बहरागोड़ा के बनकटिया गांव में हाथियों का आतंक, फसलों को पहुंचाया नुकसान
हेल्पलाइन नंबर जारी
साइटसेवर्स ने मदद के लिए जारी की हेल्पलाइन नंबर- जितेंद्र कुमार (वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी) 94701 15050, सत्यजीत सिंह (हजारीबाग जिला समन्वयक) 9554547276, कृति रावत- 9031131442, निधि छेत्री- 8250199259, पारस महतो- 8409354549