Loading election data...

गुजरात चुनाव 2022: पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, 1 दिसंबर को मतदान, सुरक्षा में अर्धसैनिक बल तैनात

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 19 जिलों में मतदान कराया जाएगा. इसके अलावा कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों की 89 सीट के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया, एक दिसंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा.

By ArbindKumar Mishra | November 29, 2022 6:48 PM
an image

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के तहत एक दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया. पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह, नड्डा, आदित्यनाथ और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भाजपा के लिए रैलियों को संबोधित किया.

पहले चरण में गुजरात के 19 जिलों में मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 19 जिलों में मतदान कराया जाएगा. इसके अलावा कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों की 89 सीट के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया, एक दिसंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा. वोटिंग के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया, पहले चरण में कुल 19 जिलों में मतदान होगा. उन्होंने बताया, मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. 50% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: दूसरे चरण में कांग्रेस के 77 व BJP के 75 प्रत्याशी करोड़पति

पहले चरण में कुल 2,39,76,760 मतदाता करेंगे मतदान

गुजरात सीईओ पी भारती ने बताया कि पहले चरण में कुल 2,39,76,760 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और तीसरे लिंग के 497 मतदाता शामिल हैं. गुजरात में कुल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाता हैं. पहले चरण के मतदान में 25,434 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा जिनमें से शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पहले चरण में भाजपा और कांग्रेस के 89-89 तथा आप के 88 उम्मीदवार मैदान में

पहले चरण में भाजपा और कांग्रेस के 89-89 तथा आप के 88 उम्मीदवार मैदान में हैं. सूरत (पूर्वी) सीट से आप प्रत्याशी ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया. पहले चरण में भाजपा ने नौ, कांग्रेस ने छह और आप ने पांच महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पहले चरण के कुल 788 उम्मीदवारों में से 718 पुरुष और केवल 70 महिला उम्मीदवार हैं. वहीं, बसपा ने पहले चरण में 57, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने 14, समाजवादी पार्टी ने 12, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने चार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसके अलावा 339 निर्दलीय भी चुनावी मैदान में हैं.

पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शाह, नड्डा, योगी और प्रमोद सावंत ने लगाया जोर

पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह, नड्डा, आदित्यनाथ और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भाजपा के लिए रैलियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी 27-28 नवंबर को दो दिन के गुजरात दौरे पर थे. उन्होंने नेत्रंग, खेड़ा, पालीताना, अंजार, जामनगर और राजकोट में छह रैलियों को संबोधित किया.

Exit mobile version