Loading election data...

Campus Placement 2021:IIT-ISM धनबाद के छात्रों का प्री प्लेसमेंट ऑफर,गूगल ने सबसे अधिक 54.57 लाख का दिया पैकेज

IIT-ISM, धनबाद के छात्रों को बेहतर प्री प्लेसमेंट ऑफर मिला है. गूगल ने 3 छात्रों को सबसे अधिक 54.57 लाख का पैकेज ऑफर दिया है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट्र, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूजट बेंगलुरु, गोल्डमैन सेचे, वालमार्ट जैसे दिग्गज कंपनियों में नियुक्ति का ऑफर मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 10:22 PM

Campus Placement 2021 (धनबाद) : IIT-ISM, धनबाद में एकेडमिक वर्ष 2021-22 की शुरुआत बेहतर तरीके से हुई है. संस्थान के 84 छात्रों को अबतक प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है. जबकि संस्थान में प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत दिसंबर में होती है. मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट ने एक छात्र को 45.03 लाख रुपये का, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु (SRIB) ने पांच छात्रों को 27.4 लाख रुपये व गोल्डमैन सैचे ने 9 छात्रों को 31.5 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. इसे मिलाकर माइक्रोसॉफ्ट ने अबतक 12 छात्रों को 45.03 लाख रुपये का पैकज ऑफर किया है.

नये सत्र में 16 कंपनियों ने छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है. इनमें गूगल ने अबतक 3 छात्रों को 54.57 लाख रुपये का ऑफर किया है. जबकि वालमार्ट ने 6 छात्रों को 26.2 और 28.2 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. कंपनी ने बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को 26.2 और एमटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को 28.2 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है.

इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस ने 17.67 लाख, डीजी टेक्नो ने एक छात्र को 30 लाख, स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने 8 छात्रों को 18.2 लाख, आइएम बिसाइड यू ने 2 छात्रों को 36 लाख, स्प्रिंकलर ने 5 छात्रों को 30 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. अमेजन ने 11 छात्रों को 29.72 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है.

Also Read: धनबाद के जज मौत मामले में CFSL की टीम ने की घटनास्थल की मापी, हरेक पहलुओं की बारीकी से हो रही जांच
पिछले सत्र के 2 छात्रों को मिला था 80 लाख से अधिक का पैकेज

संस्थान में पिछले वर्ष ब्लूमबर्ज ने एक छात्र को 81 लाख और दूसरे छात्र को 90 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था. यह संस्थान के लिए अब तक सबसे बड़ा रिकार्ड है.

2020-21 के छात्रों को मिल रहा ऑफ कैंपस ऑफर

संस्थान के 2021-22 के विभिन्न कोर्स के फाइनल इयर के छात्रों के साथ एकेडमिक वर्ष 2020-21 के छात्रों का ऑफ कैंपस प्लेसमेंट जारी है. जुलाई में 25 छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने ऑफ कैंपस जॉब ऑफर किया है. वहीं, अब तक 2020-21 के 730 छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है. दूसरी ओर, एकेडमिक वर्ष 2021-22 के बीटेक थर्ड इयर के छात्रों को विभिन्न कंपनियों से इंटर्नशिप के ऑफर मिलने लगे हैं. जुलाई माह में 30 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिल चुका है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version