बीबीएमकेयू में कैंपस सेलेक्शन ड्राइव का आयोजन, 10 से 22 नवंबर तक दिवाली और छठ की छुट्टी
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को कैंपस सेलेक्शन ड्राइव का आयोजन किया गया. इस ड्राइव में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज केमिस्ट्री विभाग के छात्रों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया.
धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को कैंपस सेलेक्शन ड्राइव का आयोजन किया गया. इस ड्राइव में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज केमिस्ट्री विभाग के छात्रों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से 70 छात्र-छात्राएं सफल हुए. चयनित छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर जॉब ऑफर किया जायेगा. यूजी के छात्रों का पैकेज प्रति माह 15 हजार के साथ रहने, खान-पान व यात्रा की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी. वहीं पीजी के छात्रों का पैकेज प्रति माह 20 हजार रुपये होगा. कंपनी फाइनल रिजल्ट शीघ्र जारी करेगी. इस मौके विवि की डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, रसायन विभागाध्यक्ष डॉ लीलावती कुमारी, डॉ डीके सिंह, विवि प्लेसमेंट सेल मेंबर, सेक्रेट्री व विवि के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ रिजवान अहमद मौजूद थे.
बीबीएमकेयू में 10 से 22 नवंबर तक दिवाली और छठ की छुट्टी
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और इसके अधीन धनबाद व बोकारो के कॉलेज में आगामी 10 से 22 नवंबर कर दिवाली और छठ को लेकर छुट्टी रहेगी. विवि 23 नवंबर को खुलेगा. इस बाबत विवि ने अवकाश की संशोधित तिथि जारी कर दी है.
Also Read: धनबाद की सभी पंचायतों में शुरू होगी ममता वाहन सेवा, स्वास्थ्य विभाग ने निकाला टेंडर