Canada Open: पीवी सिंधु को मिला वॉकओवर, लक्ष्य सेन ने यगोर कोएल्हो को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Canada Open: विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर मौजूद चौथी वरीय पीवी सिंधु को जापान की नात्सुकी निदाइरा से प्री क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला. वहीं, लक्ष्य सेन ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को हराकर कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

By Sanjeet Kumar | July 8, 2023 9:49 AM
an image

Canada Open 2023: दो बार की ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. चौथी वरीय प्राप्त सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी जापान की नात्सुकी निदाइरा द्वारा वॉकओवर दिए जाने के बाद अंतिम आठ में पहुंच गईं. वहीं सेन ने ब्राजील की यगोर कोएल्हो को 31 मिनट में 21-15, 21-11 से हराया. हालांकि, कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला प्री-क्वार्टर फाइनल चरण को पार नहीं कर सके.

सिंधु चीन की गाओ से भिड़ेंगी

पीवी सिंधु के सामने क्वार्टर फाइनल में 2022 इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली चीन की गाओ फेंग जी होंगी. विश्व नंबर 45 गाओ ने चीन को एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

क्वालिफायर जूलियन से खेलेंगे लक्ष्य

सीजन की शुरुआत में खराब दौर से गुजरने के बाद सेन धीरे-धीरे अपनी लय हासिल कर रहे हैं. लक्ष्य को यगोर कोएल्हो के खिलाफ जीत हासिल करने में 31 मिनट लगे. हालांकि, सेन को यगोर के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ी 13-13 की बराबरी पर थे. उसके बाद उन्होंने 20-15 की बढ़त बनाई. दूसरे गेम में लक्ष्य को कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने शुरुआत में ही 12-2 की बढ़त बना ली. बाद में उन्हें यह गेम जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई. अब लक्ष्य के सामने क्वार्टर फाइनल में क्वालिफायर बेल्जियम के जूलियन कारागी होंगे. क्वालिफाई करके टूर्नामेंट खेल रहे जूलियन ने पहले दौर में सातवीं वरीय जापान के कांते सुनेयामा और प्री क्वार्टर फाइनल में इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन से खिलाड़ियों को हराया है.

कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन हारे

वहीं कृष्ण प्रसाद और विष्णुवर्धन गौड़ की जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें दूसरे वरीय और विश्व नंबर सात मोहम्मद एहसान और हेंद्रा सेतियावान ने 9-21, 11-21 से हार मिली.

Also Read: Wimbledon 2023: अलकराज, सबालेंका और क्वितोवा तीसरे दौर में पहुंचे, मेदवेदेव भी जीते

Exit mobile version