Cancelled train list: नागपुर रेल मंडल के काचेवानी में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम शुरू हुआ. 30 अगस्त से नागपुर रेल मंडल के काचेवानी रेलखंड में रेलवे लाइन पर विकास कार्य हो रहा है. इसे लेकर रेलवे ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग की 28 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दी है. इसका असर दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों व रेल यातायात पर पड़ेगा. इस दौरान हावड़ा-मुंबई रूट में सफर करना मुश्किल होगा.
नागपुर रेल मंडल में इन तिथियों को रद्द रहेंगी ट्रेनें
30 अगस्त से नागपुर रेल मंडल के काचेवानी रेलखंड में रेलवे लाइन पर विकास कार्य हो रहा है. इसे लेकर रेलवे ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग की 28 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दी है. 4 सितंबर तक ट्रेनें रद्द रहेंगी. टाटा-इतवारी, इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, शालीमार-एलटीटी, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसटीएम, सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे, पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस
विभिन्न तिथियों को रद्द रहने वाली ट्रेनें
एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस : 2 व 3 सितंबर
शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस : 1, 4 व 5 सितंबर
हटिया-पुणे एक्सप्रेस : 2 सितंबर
पुणे-हटिया एक्सप्रेस : 4 सितंबर
हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस : 2 व 3 सितंबर
एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस : 4 व 5 सितंबर
पोरबंदर -शालीमार एक्सप्रेस : 31 अगस्त व 1 सितंबर
शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस : 2 व 3 सितंबर
कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस : 3 सितंबर
एलटीटी-कामख्या एक्सप्रेस : 6 सितंबर
Also Read: Ankita Murder Case: झारखंड की अंकिता को न्याय के लिए कैंडल मार्च, आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग
विभिन्न तिथियों को रद्द रहने वाली ट्रेनें
संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस : 3 सितंबर
पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस : 5 सितंबर
एमएलडीटी-एसटी एक्सप्रेस : 3 सितंबर
एसटी-एमएलडीटी एक्सप्रेस : 5 सितंबर
हावड़ा-शिरडी एक्सप्रेस : 1 सितंबर
शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस : 3 सितंबर
ओखा-शालीमार एक्सप्रेस : 4 सितंबर
शालीमार-ओखा एक्सप्रेस : 6 सितंबर
Posted By : Guru Swarup Mishra