Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) के ओपीडी में गंभीर बीमारी कैंसर का इलाज शुरू हो चुका है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से पीजी बिल्डिंग स्थित ओपीडी में कैंसर की सेवा सोमवार से शुरू की गयी है. कैंसर विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार को मरीजों के उपचार के लिए पीजी ब्लॉक ओपीडी स्थित कैंसर डिपार्टमेंट में नियुक्त किया गया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में पहली बार कैंसर के इलाज की सुविधा शुरू की गयी है. कैंसर डिपार्टमेंट के लिए शुरुआत में आवश्यक उपकरण मंगाये जा रहे हैं. वहीं अन्य जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम हो रहा है.
पहले रांची रिम्स किया जाता था रेफर
ज्ञात हो कि एसएनएमएमसीएच के ओपीडी (OPD) में पहली बार कैंसर डिपार्टमेंट (Cancer Department) शुरू किया गया है. कैंसर से संबंधित मरीजों के पहुंचने पर मेडिसीन डिपार्टमेंट के डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जाता था. मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची, रिम्स रेफर किया जाता था.
ओपीडी में पहुंच रहें रोजाना 40 से 50 लोग
एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार यहां रोज 40 से 50 लोग पहुंचते है. इसमें कुछ नियमित जांच व कुछ वैसे हैं, जिनका पहले से इलाज चल रहा है. ऐसे में लंबे समय से अस्पताल में कैंसर डिपार्टमेंट शुरू करने की मांग उठ रही है. यहां कैंसर डिपार्टमेंट शुरू होने से धनबाद व आस-पास के जिले के मरीजों को फायदा होगा.
हाइटेक किया जायेगा डिपार्टमेंट
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में कैंसर डिपार्टमेंट हाइटेक किया जायेगा. आने वाले समय में यहां कैंसर के जांच से संबंधित लगायी जाने वाली मशीनें उच्चस्तरीय होंगी. यहां लगने वाली सभी मशीनें मुख्यालय की ओर से मुहैया कराई जाएंगी.