अलीगढ़: विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाली कैंडिल्स बरामद, विरोधियों को फंसाने के लिए रची साजिश, एक गिरफ्तार

अलीगढ़ में विस्फोट में प्रयोग होने वाली कैंडिल्स से भरा बैग देर रात बाइक सवार युवक पलवल हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए, जिससे पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2023 2:00 PM

Aligarh : अलीगढ़ में विस्फोट में प्रयोग होने वाली कैंडिल्स बरामद की गई है, जिससे पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. मंगलवार देर रात बाइक सवार युवक अलीगढ़ पलवल हाईवे पर कैंडल से भरा बैग छोड़कर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार इसका प्रयोग टनल की खुदाई और खनन आदि में विस्फोट में किए जाने के लिए होता है. हालांकि, सूचना देने वाले से इस मामले में पूछताछ की गई तो मामला कुछ और ही निकाल कर आया. पुलिस के अनुसार विपक्षी को झूठे मुकदमें में फंसाने के लिए यह पूरी कवायद की गई.

पुलिस के अनुसार देर शाम बाइक सवार दो युवक बाइक पर बैग लादे दिल्ली-कानपुर हाईवे से लोधा की तरफ जा रहे थे. बाइक सवारो के पीछे मथुरा का एक युवक लगा था. सूचना पर पीआरवी 742 हाईवे लेपर्ड एवं लोधा पुलिस ने घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही बाइक सवार लोधा ब्लॉक के पास स्वर्ण भूमि गेस्ट हाउस के सामने बैग को घास पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बैग को खोला तो उनके होश उड़ गए. बैग में कुल 9 कैंडिल्स बरामद की गई. मथुरा का जो युवक बाइक सवारों के पीछे लगा था, जिसने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

वहीं एसपी सिटी और एसएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. एटीएस के टीम भी मौके पर पहुंची है. एसपी सिटी ने बताया कि बैग में कैंडिल्स बरामद हुई है. यह डेटोनेटर सहित अन्य सामान को जोड़कर इस्तेमाल की जाती है. इसका प्रयोग टनल की खुदाई और खनन में किया जाता है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर कैंडल्स अलीगढ़ में किस मकसद से लाई गई है. क्या यह दूसरे राज्य में ले जाए जा रही थी. पुलिस तथ्यों की जांच में जुटी है. वहीं खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है.

वहीं विस्फोटक में इस्तेमाल किए जाने वाली डेटोनेटर में प्रयोग होने वाली कैंडिल्स के मिलने से पुलिस की चिंता बढ़ गई थी. बैग में 9 छड़े बरामद हुई है. एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट की विस्फोटक छड़े है. जिसका इस्तेमाल पत्थर आदि को तोड़ने में किया जाता है.

वहीं सूचना देने वाले से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो मामला दो पक्षों के विवाद का निकाल कर आया. मथुरा के नौह झील क्षेत्र में एक गैराज के झगड़े को लेकर विपक्षी को झूठे मुकदमे में फसाने के लिए मथुरा निवासी व्यक्ति द्वारा अलीगढ़ जाकर 112 कॉलर बन कर गलत नाम से सूचना दी गई . वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version