क्या आप भी फंसे हैं कैंडी बाबा के गोल्डन लॉलीपॉप में! 100 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार
candy baba arrst, haryana plice : हरियाणा सहित कई राज्यों में साधु का भेष धर सोने के नाम पर ठगी करने वाले राजेश उर्फ कैंडी बाबा को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कैंडी बाबा को फरीदाबाद सेक्टर 30 से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां बाबा को 10 दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया है.
चंडीगढ़ : हरियाणा सहित कई राज्यों में साधु का भेष धर सोने के नाम पर ठगी करने वाले राजेश उर्फ कैंडी बाबा को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कैंडी बाबा को फरीदाबाद सेक्टर 30 से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां बाबा को 10 दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार कैंडी बाबा पर हरियाणा सहित कई राज्यों में ठगी के तकरीबन 50 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि 100 करोड़ से ज्यादा रुपये बाबा लोगों के ठग चुके हैं. बाबा अपने जाल में में बड़े-बड़े कारोबारी से लेकर आम जनता को भी फंसा चुके हैं. बताया जा रहा है कि बाबा पिछले एक साल से फरार चल रहे थे.
Also Read: मंडी सचिव को थप्पर मारना पड़ा भारी, बीजेपी नेता Sonali Phogat पर एफआईआर दर्ज
पंजाब में दर्ज है आर्म्स एक्ट का मुकदमा- टाइम्स ऑफ इंडिया ने फरीदाबाद पुलिस के हवाले से बताया कि कैंडी बाबा पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. उनपर पंजाब के मोहाली में आर्म्स एक्ट और ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
भेष बदलकर रह रहा था– पुलिस ने बताया कि कैंडी बाबा लॉकडाउन के दौरान फरीदाबाद में भेष बदलकर रह रहा था. फरीदाबाद पुलिस के क्राईम ब्रांच को बाबा के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद क्राईम एसपी के नेतृत्व में बाबा को दबोच लिया गया.
ऐसे करता था ठगी- राजेश उर्फ कैंडी बाबा लोगों को रात में अपना शिकार बनाता था. बाबा रात के अंधेरे में कैंडल जलाकर और तंत्र विद्या के जरिए लोगों से पैसे लेकर बदले में नकली सोने दे देता था. बाबा पर आरोप है कि उन्होंने नकली पैसे का भी खूब लेन-देन किया है. बाबा लोगों से पैसे मंगाकर उसे बढ़ाने की बात कहता था, जैसे ही लोग पैसे लाते थे बाबा उसमें हेराफेरी कर निकल जाते थे. इसके अलावा लोगों को पैसे के बदले नकली सोने की ईंट थमा देते थे.
2019 में सामने आया था मामला- 2019 में कैंडी बाबा का सच सामने आया था, जब हरियाणा के फरीदाबाद और कैथल के कुछ लोगों ने बाबा की शिकायत की थी. बाद में बाबा आश्रम बंद कर फरार हो गये और भेष बदलकर छुपे रहे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra