14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cannes 2022: पिंक गाउन में ऐश्वर्या राय ने जीता फैंस का दिल, रेड आउटफिट में दीपिका पादुकोण ने लूटी महफिल

फिल्म Armageddon Time के प्रीमियर पर दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय रेड कार्पेट पर दिखी. दोनों एक्ट्रेससे स्टाइलिश गाउन में काफी ग्रॉजियर्स लगी. तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय एक्ट्रेसेस रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से सबका ध्यान खींच रही है. बीते दिन ऐश्वर्या राय बच्चन स्टाइलिस गाउन में दिखी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आई. कांस के तीसरे दिन दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या ने अपने हुस्न का जादू सबपर चलाया. ऐश्वर्या पिंक कलर के आउटफिट में दिखी, तो दीपिका रेड गाउन में काफी ग्रॉजियर्स लगी.

पिंक शिमरी गाउन में ऐश्वर्या राय

फिल्म Armageddon Time के प्रीमियर पर दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जब रेड कार्पेट पर उतरी तो हर कोई बस उन्हें देखता रह गया. दोनों इतनी ज्यादा खूबसूरत दिखी कि हर किसी की निगाहें उनपर टिकी रह गई. ऐश्वर्या स्टनिंग पिंक शिमरी गाउन में जबरदस्त लगी. गौरव गुप्ता के डिजाइन किए आउटफिट में वो कातिलाना लगी. उन्होंने मैचिंग एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

रेड स्टाइलिश गाउन में दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण रेड स्टाइलिश गाउन में काफी दिलकश लगी. बालों का उन्होंने मेसी स्टाइल में पोनीटेल किया था. मेकअप काफी परफेक्ट लग रही था और उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाया था जो उन्हें और खूबसूरत बना रहा था. गेल में एक्ट्रेस ने हेवी डायमंड का नेकपीस पहना हुआ था. एक्ट्रेस का ये अंदाज देखकर फैंस उनपर लट्टू हो गए. तसवीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी.

ऐश्वर्या राय का ये लुक देखा?

वहीं, बीते दिन दिन ऐश्वर्या राय बच्चन फ्लोर रफल गाउन में नजर आई थी. ये स्टाइलिश गाउन में वो काफी स्टनिंग दिखी थी. इसके अलावा वो एक पिंक शिमरी आउटफिट में भी नजर आई थी. इस दौरान उनके साथ उनके पति अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी नजर आई थी. एक्ट्रेस की कई वीडियोज सामने आई थी, जिसमें वो हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया से बात करते दिखी थी.

दीपिका पादुकोण साड़ी में लगी कमाल

दीपिका पादुकोण की बात करें तो इस बार वो कांस में जूरी मेंबर के रूप में शामिल हुई हैं. इससे पहले एक्ट्रेस सब्यसाची की साड़ी में काफी कमाल की लगी थी. अपने लुक से उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. दीपिका लगातार वहां से अपने फैंस के लिए तसवीरें औऱ वीडियोज शेयर कर रही है.

Also Read: Cannes 2022: ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन ने दिए पोज, Eva Longoria के बेटे संग बात करती दिखी आराध्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें