profilePicture

Cannes 2022: एश्वर्या राय का कान्स लुक हुआ वायरल, पेस्टल लहंगे में किसी डीवा से कम नहीं लगी एक्ट्रेस

कान्स फिल्म फेस्टिबल का आगाज हो चुका है. इस दौरान कई बॉलीवुड डीवा ने अपनी अदाओं का जादू चलाया है. अब ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2022 12:01 PM
an image

कान्स फिल्म फेस्टिबल का आगाज हो चुका है. इस दौरान कई बॉलीवुड डीवा ने अपनी अदाओं का जादू चलाया है. अब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ फ्रांस पहुंच चुकी हैं. फिल्म फेस्टिवल्स में ऐश्वर्या राय के लुक्स का लोगों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच, बॉलीवुड डीवा की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स लुक वायरल

ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फोटोज में कई लोगों का दावा है कि यह उनका कान्स रेड कार्पेट लुक है. वायरल हो रही तस्वीरों में ऐश्वर्या पेस्टल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक किसी डीवा से कम नहीं लग रहा है. हालांकि एश्वर्या की ये फोटोज लेटेस्ट नहीं है, बल्कि उनके किसी पुराने फोटोशूट की है. अभिनेत्री ने इस आउटफिट में किसी मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. हालांकि, यह बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या अपने रेड कार्पेट अपीयरेंस से एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है.


फ्रांस में एश्वर्या का जोरदार स्वागत

ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन और आराध्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने फ्रांस पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट में एक्ट्रेस का फैंस द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. ऐश्वर्या के यहां आने के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोग ऐश्वर्या का नाम लेकर चिल्ला रहे हैं. वीडियो में ऐश्वर्या को बुके दिया जा रहा है. एक्ट्रेस उनसे हाथ मिलाकर बात करती दिख रही हैं.

इन फिल्मों में दिखेंगी एश्वर्या

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन मणिरत्नम की, पोन्नियिन सेलवन: आई में दिखाई देंगी. अभिनेत्री को फिल्म में विक्रम, जयम राठी, कार्थी और अन्य के साथ देखा जाएगा. ऐश्वर्या आखिरी बार राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ फन्ने खां में नजर आई थीं. इससे पहले, उन्होंने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान के साथ ऐ दिल है मुश्किल में अभिनय किया.

Also Read: Cannes 2022: रेड कार्पेट पर कुछ इस अंदाज में दिखीं उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े; PHOTOS
कान्स में ये भारतीय फिल्में दिखेंगी

कोरोना वायरस महामारी के कारण कान्स दो साल के बाद वापसी कर रहा है. 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई को शुरू हुआ. दीपिका पादुकोण ने ओपनिंग सेरेमनी में गोल्ड और ब्लैक साड़ी में रेड कार्पेट पर वॉक किया. वह प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में जूरी का हिस्सा हैं. इस बार कान्स भारतीय सिनेमा का जश्न मना रहा है. इस साल कान्स फिल्म मार्केट में भारत की छह फिल्में दिखाई जा रही हैं. इनमें रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल), गोदावरी (मराठी), अल्फा बीटा गामा (हिंदी), बूमबा राइड (मिशिंग), धुइन (मैथिली) और निराये थाथकलुल्ला मरम (मलयालम) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version