Cannes Film Festival: राहुल रॉय की ‘आगरा’ का कान्स फिल्म फेस्टिबल में होगा प्रीमियर, कैनेडी भी लिस्ट में शामिल
राहुल रॉय स्टारर कनु बहल की आगरा का वर्ल्ड प्रीमियर अगले महीने होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर्स फोर्टनाईट सेक्शन में होगा. बता दें कि इससे पहले 'कैनेडी' को भी मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के लिए चुना गया है.
राहुल रॉय अभिनीत आगरा का वर्ल्ड प्रीमियर अगले महीने कान्स फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर्स फोर्टनाईट सेक्शन में होगा. कानू बहल द्वारा लिखित और निर्देशित हिंदी फिल्म सारेगामा इंडिया लिमिटेड, यूएफओ प्रोडक्शन और ओ28 फिल्म्स द्वारा निर्मित है. राहुल भट और सनी लियोन अभिनीत अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ के बाद यह प्रतिष्ठित फ्रेंच फेस्टिवल के लिए नामित दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है. बता दें कि कान्स 16 मई से 27 मई, 2023 तक आयोजित किए जाएंगे.
आगरा का कान्स में वर्ल्ड प्रीमियर
राहुल रॉय के अलावा, आगरा में प्रियंका बोस भी हैं. अनुभवी कलाकार विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी की भी फीचर फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं. कानू और अतिका चौहान द्वारा लिखित, आगरा एक परिवार के भीतर यौन गतिशीलता को दिखाती है. एक बयान में, राहुल ने साझा किया, “जब मैंने आगरा की पटकथा पढ़ी तो मैं बहुत उत्साहित था, क्योंकि इसमें उन चीजों के बारे में बताया गया था, जो वर्षों से मेरे भीतर गुंथी हुई थीं. जैसा कि हमने इसे फिल्माया और मैं हर दिन अपने चरित्र के साथ रहता था. मैं इस विशेष फिल्म को दुनिया के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.” अभिनेता 2020 में ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित थे.
कान्स में प्रीमियर करने वाली यह निर्देशक की दूसरी फिल्म
कान में प्रीमियर करने वाली यह निर्देशक कनु बहल की दूसरी फिल्म है. उनकी पहली फिल्म तितली का प्रीमियर 2014 में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में हुआ था. आगरा डायरेक्टर्स पखवाड़े के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म है. यह खंड दुनिया से स्वतंत्र फिल्मों पर प्रकाश डालता है और सभी उत्सवों में जाने वालों के लिए एक मुक्त-उत्साही, गैर-प्रतिस्पर्धी चयन है. सेड्रिक कान की द गोल्डमैन केस शुरुआती फिल्म है, जबकि होंग सांग-सू की इन आवर डे इस खंड को बंद कर देगी. बता दें कि आगरा को PJLF थ्री रिवर रेजिडेंसी प्रोग्राम – इटली में विकसित किया गया था, जिसमें प्रतिष्ठित ‘सिनेमा डू मोंडे’ फिल्म फंड का समर्थन था. यह 2022 में एनएफडीसी के फिल्म बाजार में व्यूइंग रूम के एफबीआर सेक्शन का भी हिस्सा था.