धनबाद : हीरापुर सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर हुई 30 मेगावाट
ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल करने का कार्य मंगलवार को पूरा कर लिया गया है.इसके लिए सुबह नौ बजे सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बंद कर दी थी. शाम के लगभग पांच बजे हीरापुर सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू की गयी.
धनबाद : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) धनबाद एरिया बोर्ड अंतर्गत हीरापुर सबस्टेशन की क्षमता बढ़ गयी है. पूर्व में हीरापुर सबस्टेशन की क्षमता 25 एमवीए की थी. इसमें 10 एमवीए के दाे व पांच एमवीए के एक पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए थे. हीरापुर सबस्टेशन से बड़ी आबादी को 25 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफाॅर्मरों से बिजली सप्लाई की जाती थी. पिछले कुछ वर्षों में हीरापुर सबस्टेशन का लोड तेजी से बढ़ा है. इसे देखते हुए जेबीवीएनएल की ओर से सबस्टेशन में पांच एमवीए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य मंगलवार को किया गया. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार इससे हीरापुर सबस्टेशन संबंधित इलाकों में रहने वाले लगभग 20 हजार उपभोक्ताओं को लाभ होगा.
ओवरलोड व लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगा छुटकारा
वर्तमान में हीरापुर सबस्टेशन में उपभोक्ताओं का अत्यधिक लोड है. इससे सबस्टेशन संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में ओवरलोड, लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. खास कर गर्मी के दिनों में समस्या विकराल रूप ले लेती है. इस समस्या को देखते हुए सबस्टेशन की क्षमता बढ़ायी गयी है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार इससे लोगों को बिजली संबंधित विभिन्न समस्या से छुटकारा मिलेगा.
ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल करने के लिए नौ घंटे बंद रही बिजली सप्लाई
ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल करने का कार्य मंगलवार को पूरा कर लिया गया है.इसके लिए सुबह नौ बजे सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बंद कर दी थी. शाम के लगभग पांच बजे हीरापुर सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इस दोरान सबस्टेशन से निकलने वाले विभिन्न फीडर संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.
Also Read: धनबाद : नन्हे हत्याकांड में सूचक ने बयान में कहा, नन्हे को किसने गोली मारी, नहीं बता सकता