Loading election data...

Capt Amarinder Singh – Patiala Election Results: कांग्रेस के थे दिग्गज, अब बागी होकर पटियाला से मैदान में

Capt Amarinder Singh Patiala Election Results 2022 : कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के वो नेता है जिन्होंने पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दिलायी थी और मोदी लहर में भी पंजाब को कांग्रेस के खाने में ला खड़ा किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 8:12 AM

Capt Amarinder Singh Patiala Election Results 2022 : कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के वो नेता है जिन्होंने पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दिलायी थी और मोदी लहर में भी पंजाब को कांग्रेस के खाने में ला खड़ा किया था. लेकिन पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से हुए विवाद के बाद उन्होंने पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली और भाजपा के साथ चले गये.

कैप्टन अमरिंदर सिंह की उम्र 79 साल है. उनके द्वारा दायर शपथपत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 68.7 करोड़ है. उनके ऊपर एक आपराधिक मामला दर्ज है और उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है. वे पटियाला के राजपरिवार से आते हैं और उनके रिश्ते राजीव गांधी के साथ बहुत अच्छे थे. वे पटियाला विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह 2014 के लोकसभा चुनावों अमृतसर सीट से चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस से अलग होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस की स्थापना की और भाजपा के साथ जुड़े. कैप्टन अमरिंदर ने पार्टी आलाकमान पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को तरजीह दी और उन्हें उपेक्षित किया. उनसे राय लिये बिना सिद्धू को पार्टी अध्यक्ष बना दिया. इन वजहों से कैप्टन ने पार्टी छोड़ दी.

Next Article

Exit mobile version