पंजाब में चन्नी को सीएम चेहरा बनाने पर अमरिंदर का कांग्रेस पर वार, बोले – ‘अब चुप नहीं बैठेगा सिद्धू’
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सीएम पद के उम्मीदवार का चयन योग्यता और अयोग्यता के मापदंडों पर किया जाना चाहिए, न कि जाति के आधार पर.
पटियाला : कांग्रेस की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव में जाति के आधार पर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीसीसी (पंजाब कांग्रेस कमेटी) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को उकसाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम पद की उम्मीदवारी से चूकने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ज्यादा समय तक चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही कोई बड़ा धमाका कर सकता है.
चन्नी और रंधावा ने सिद्धू की पीठ में छूरा घोंपा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जरूर कोई बड़ा चाल चलेगा. इतना ही नहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी और सुखजिंदर सिंह रंधावा पर नवजोत सिंह सिद्धू की पीठ में छुरा मारने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जाति के आधार पर मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर एक बड़ी गलती की है.
योग्यता के आधार पर होता है सीएम चेहरे का चयन
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सीएम पद के उम्मीदवार का चयन योग्यता और अयोग्यता के मापदंडों पर किया जाना चाहिए, न कि जाति के आधार पर. वह मंगलवार देर शाम को पटियाला देहात से पीएलसी के उम्मीदवार संजीव शर्मा बिट्टू के हक में त्रिपड़ी में चुनावी रैली के मौके पर मीडिया से बात कर रहे थे.
चन्नी और रंधावा ने कांग्रेस हाईकमान को किया गुमराह
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सुखविंदर सिंह रंधावा ने ही कांग्रेस हाईकमान को अपने निजी स्वार्थों के लिए उनके खिलाफ गुमराह किया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने चन्नी को कांग्रेस में शामिल किया था और विधायक बनने में उनकी मदद की थी. पिछले चुनावों में रंधावा की जीत को यकीन में बदला.
Also Read: पाकिस्तान से आई थी नवजोत सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश, कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा
पीएम मोदी का कोई तोड़ नहीं
कैप्टन ने कहा कि सियासी तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद राहुल गांधी की कोई तुलना नहीं है. पंजाब के मुश्किल समय में हर समय मोदी ने मदद की थी. उन्होंने कहा कि पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र और राज्य के नजदीकी तालमेल की जरूरत है.