13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में कार ने मारी ऑटो में टक्कर, एक ने तोड़ा दम, दूसरा भर्ती, अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत

बरेली में सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मगर, हादसों के बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मगर, हादसों के बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया. इसके साथ ही रद्दी भरा ट्रक पलटने से महिला सिपाही घायल हो गई. उनको इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

कार के ऑटो सवार यात्री की मौत

शहर के किला थाना क्षेत्र के स्वालेनगर में कार की टक्कर से ऑटो पलट गई. जिसमें कैंट थाना क्षेत्र के चौबारी गांव निवासी वेदपाल सिंह (45 वर्ष) और ऑटो ड्राइवर नीचे दब गए. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने ऑटो के नीचे दबे यात्रियों को निकाला. घायल वेदपाल, और ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बेदपाल को मृत घोषित कर दिया. घायल ड्राइवर का इलाज जारी है. मृतक के परिजनों अस्पताल पहुंचे. मृतक का शव देखकर कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

इसके अलावा किला थाना क्षेत्र के बांकरगंज निवासी गौरव (25 वर्ष) अपनी बुआ के घर मीरगंज में आयोजित हवन में शामिल होने गए थे. सोमवार को वापस लौटने के दौरान पीछे से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद कार चालक फरार हो गया. गौरव की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई ने पुलिस को कार चालक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

रद्दी से भरा ट्रक महिला सिपाही पर पलटा

शहर के किला थाने से ड्यूटी कर घर लौट महिला सिपाही पर एक रद्दी भरा ट्रक पलट गया. लोगों ने काफी मुश्किल से महिला को निकाला. इसके बाद किला थाने में तैनात महिला सिपाही सरिता वर्मा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद किला इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अफसर पहुंच गए.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें