Agra : कार सवार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोग जब साइकिल सवार को घायल स्थिति में अस्पताल ले गए तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार द्वारा साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है. इस टक्कर की वजह से साइकिल सवार कई फीट ऊपर उछल गया और साइकिल भी करीब 20 मीटर दूर जा गिरी.
दरअसल, मारुति स्टेट के श्याम नगर के 26 साल के जयकांत सिंपकिंस स्कूल में क्लर्क के पद पर तैनात है. सोमवार सुबह 7:00 बजे जयकांत साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकले थे. इस दौरान जैसे ही वह अपनी गली से बाहर आए तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही i10 कार ने जयकांत को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार जयकांत कई फीट ऊपर उछल गए. इस दौरान जयकांत की साइकिल भी काफी तेजी से हवा में उछल कर करीब 20 मीटर दूर जा गिरी. जयकांत उछलकर जमीन पर गिरे और उनका सर जमीन पर टकरा गया, जिससे वह घायल हो गए.
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह पूरी घटना साफ-साफ दिखाई दे रही है. जयकांत के कार से टकराने के बाद और जमीन पर गिरने के बाद आसपास मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए भागे, इस दौरान तेज रफ्तार कार मौके से फरार हो गई. लोगों ने युवक के घर वालों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद जयकांत को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना जगदीशपुरा प्रभारी देवेंद्र पांडे का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.