Road Accident: यूपी के चंदौली में खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन की मौत, विंध्याचल जा रहे थे परिवार के लोग

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे-2 पर एक बेकाबू तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई. जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 4 गंभीर रूप घायल हो गए हैं.

By Sandeep kumar | April 21, 2023 1:03 PM

Varanasi : उत्तर प्रदेश के चंदौली में सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे-2 पर एक बेकाबू तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई. जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 4 गंभीर रूप घायल हो गए हैं. कार सवार बिहार से विंध्याचल जा रहे थे. मृतकों में बाप-बेटे शामिल हैं. घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब की है. मौके पर पहुंची NHI और पुलिस टीम ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा. प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. कार में फंसे शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है. बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले दीपक पटेल शुक्रवार सुबह अपनी कार से कुछ लोगों के साथ मिर्जापुर जिले के विंध्याचल मंदिर में दर्शन-पूजन करने जा रहे थे. इसी बीच सदर कोतवाली के झांसी गांव के पास हाईवे पर किनारे खड़ी ट्रक में कार अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई.

कार को गैस कटर से काटकर शवों को निकाला बाहर

हादसा इतना जोरदार था कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. मौके पर पहुंचे सीओ रामवीर सिंह और कोतवाल राजीव सिंह ने चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया. जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान रोहतास जिले के विसंभरपुर निवासी राजकिशोर चौधरी (32) और उनके बेटे आरूष चौधरी (5) और मढ़ैना गांव के शैलेश कुमार (22) के रूप में हुई. इसके अलावा श्रद्धा देवी (40), खुशबु कुमारी (19), राधिका देवी (65) और रुचि चौधरी (16) को गंभीर चोटें आई हैं. कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version