धनबाद सड़क हादसे में कार सवार की गई जान, कई गंभीर रूप से घायल

धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मदयडीह मोड़ के पास अहले सुबह भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ. इस रोड़ एक्सीडेंट में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कार में सवार कई अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद घायलों को धनबाद ले जाया गया. वहीं परिजनों को सूचना दी गयी.

By Rahul Kumar | November 26, 2022 2:22 PM
an image

Dhanbad Road Accident News: धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मदयडीह मोड़ के पास अहले सुबह भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ. इस रोड़ एक्सीडेंट में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कार में सवार कई अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद घायलों को धनबाद ले जाया गया. वहीं परिजनों को सूचना दी गयी.

क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तकरीबन 4 बजे दुर्गापुर से कुछ लोग बिहार जा रहे थे. कार की रफ्तार काफी तेज थी. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार सवार दुर्गापुर नईमनगर निवासी मोहम्मद सादिक 35 गंभीर रुप से घायल होकर कार के अंदर दब गया. दबने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार में सवार मोनू मंडल व जॉय बोस गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: विकास के कार्य में बाधक नहीं बन रहे हैं पेड़, जुस्को ने खरीदा ट्री लोकेटर, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मोबाइल से हुआ मृतक का शिनाख्त

घायलों को आनन-फानन में एनएचएआई कर्मियों द्वारा धनबाद ले जाया गया. पुलिस ने मृतक की पहचान उसके मोबाइल से की. जिसके बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. बताते चलें कि घायलों का नजदीकी तोपचांची अस्पताल में इलाज हो सकता था, लेकिन तोपचांची साहूबहियार स्थित सीएचसी में डॉक्टर नहीं रहने से दुर्घटना में घायलों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

Exit mobile version