19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा: कार्डधारियों को सात माह से नहीं मिल रहा हैं राशन, जनता दरबार में पदाधिकारी नहीं मिलने से लौटे मायूस

गांवों में भुइयां, गंझु जाति की बहुलता हैं. लोग मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं. लोग प्रतिदिन राशन लेने के लिए जन वितरण प्रणाली दुकान पहुंच रहे हैं, लेकिन डीलर चिंता देवी द्वारा राशन नहीं आने की बात सुन मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं.

Chatra News: सदर प्रखंड के सिकिद पंचायत के कई गांवों के कार्डधारियों को सात माह से राशन नहीं मिल रहा है. जिससे कार्डधारियों को काफी परेशानी हो रही हैं. कई कार्डधारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सिकिद पंचायत के सिकिद, चेतमा, बाड़ीसड़म, रजगुरूआ, शेरपुर, कुबा के कार्डधारियों को फरवरी, मार्च, जून, अगस्त, सितंबर, नवंबर 2023 व जनवरी 2024 तक का अनाज नहीं मिला हैं. उक्त गांवों में लगभग 400 कार्डधारी हैं. हर माह लगभग 100 क्विंटल अनाज का वितरण होता था. कई कार्डधारी राशन पर ही आश्रित हैं. गांवों में भुइयां, गंझु जाति की बहुलता हैं. लोग मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं. लोग प्रतिदिन राशन लेने के लिए जन वितरण प्रणाली दुकान पहुंच रहे हैं, लेकिन डीलर चिंता देवी द्वारा राशन नहीं आने की बात सुन मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं. बताया कि राशन नहीं मिलने की शिकायत कई बार मुखिया, बीडीओ सह एमओ को की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

उपायुक्त के समक्ष समस्या रखकर समाधान की मांग

उक्त गांवों के कार्डधारी समाहरणालय पहुंचकर जनता दरबार पहुंचे, जहां कोई पदाधिकारी नहीं रहने के कारण कार्डधारियों में मायूसी दिखी. कहा कि काफी उम्मीद के साथ जनता दरबार में उपायुक्त के समक्ष समस्या रखकर समाधान की मांग करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन, जनता दरबार में कोई पदाधिकारी नहीं मिले. इसके बाद ग्रामीण आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा किया. ग्रामीणों ने अविलंब राशन मुहैया कराने की मांग की. मौके पर वसुदेव यादव, कैलाश गंझु, हरदयाल गंझु, भोला यादव, केदार यादव, राजेंद्र यादव, इतराज गंझु, सुरेश गंझु, हेमी देवी, पातिया देवी, यशोदा देवी, वैधी देवी,संजय गंझु, मांती देवी, तेतरी देवी, सरिता देवी समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.

Also Read: चतरा में आधार कार्ड बनाने के की जा रही हैं वसूली, लोग परेशान

एमओ ने कहा

चतरा सदर बीडीओ सह एमओ हरिनाथ महतो ने कहा कि, राज्य से ही अनाज आवंटन नहीं मिल रहा हैं, जिसके कारण कार्डधारियों के बीच वितरण नहीं हो रहा हैं. इसे लेकर कई बार वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आवंटन की मांग की गयी हैं. आवंटन मिलते ही कार्डधारियों के बीच वितरण कराया जायेगा.

Also Read: चतरा में डीएमओ ने बालू घाट व स्टॉकयार्ड की जांच की, पायी गड़बड़ियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें