Career After 12th: बारहवीं के बाद करें एविएशन सर्विसेज एवं एयर कार्गो में बीएमएस

Career After 12th: राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी (आरजीएनएयू) ने बैचलर कोर्स में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. देश का एविएशन सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यह बेहद आकर्षक और अच्छा वेतन देनेवाला कार्यक्षेत्र है

By Preeti Singh Parihar | May 22, 2023 4:43 PM

Career After 12th: भारत में एविएशन सेक्टर एक बड़ा कार्यक्षेत्र है, जिसमें आकर्षक जॉब हैं और अच्छा वेतन भी. आप अगर संभावनाओं भरे करियर में दाखिल होना चाहते हैं, तो बारहवीं के बाद आरजीएनएयू से एविएशन सर्विसेज एंड एयर कार्गो के बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) कर सकते हैं. जानें इस कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया एवं कोर्स बाद मिलने वाले जॉब विकल्पों के बारे में…

राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी (आरजीएनएयू) ने बैचलर कोर्स में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. देश का एविएशन सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यह बेहद आकर्षक और अच्छा वेतन देनेवाला कार्यक्षेत्र है, जिसमें बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिलता है. आप अगर एविएशन सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो आरजीएनएयू के बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं. आरजीएनएयू एविएशन से संबंधित कोर्स एवं रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ओर से स्थापित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. इसका कैंपस उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित है.

कोर्स के बारे में जानें

आरजीएनएयू से आप एविएशन सर्विसेज एवं एयर कार्गो में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स की कुल 120 सीटें हैं. बीएमएस इन एविएशन सर्विसेज एंड एयर कार्गो अप्रेंटिसशिप बेस्ड तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम है. छह सेमेस्टर के इस कोर्स में पांचवें और छठवें सेमेस्टर में एविएशन/ एयर कार्गो कंपनी में 12 महीने (300 दिन) की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान लगभग 9000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए सरकारी प्रमाणपत्र दिया जायेगा और इसे वर्क एक्सपीरियंस के तौर पर तरजीह दी जायेगी. आरजीएनएयू यह कोर्स लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से संचालित करता है. लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल की ओर से अप्रेंटिसशिप और फाइनल प्लेसमेंट की सुविधा दी जाती है. प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

प्रवेश के लिए योग्यता

किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में मैथमेटिक्स या कॉमर्स स्ट्रीम या इससे संबंधित किसी एक विषय के साथ 12वीं पास करनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 31 अगस्त, 2023 को 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

एंट्रेंस करना होगा पास

इस कोर्स में एडमिशन के लिए आरजीएनएयू की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा पास करनी होगी. प्रवेश के लिए बारहवीं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (ऑनलाइन या ऑफलाइन) एवं/ या पर्सनल इंटरव्यू के लिए किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी एडमिशन बाउचर में दी गयी है, जिसके अनुसार आप एंट्रेंस की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि

9 जून, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें

www.rgnau.ac.in/upload/Advertisement-BMS.pdf

Next Article

Exit mobile version