Road Accident : चिंगरीघाटा में भयानक सड़क हादसा, बेपरवाह कार ने 8 लोगों को मारी टक्कर

पश्चिम बंगाल के चिंगरीघाटा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बेपरवाह कार की टक्कर लगने से एक सिविक वॉलेंटियर सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Shinki Singh | December 8, 2022 3:56 PM
an image

पश्चिम बंगाल के चिंगरीघाटा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने अचानक फुटपाॅथ पर चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. बेपरवाह कार की टक्कर लगने से एक सिविक वॉलेंटियर सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर लाल रंग की कार निको पार्क से बाईपास की ओर आ रही थी. बाईपास पहुंचने से पहले ही लोगों ने देखा की कार काफी तेजी आ रही है. घबराए लोग सड़क पर भागने लगे. पुलिस ने कार को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए लेकिन नाकाम रही. बाइपास पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गार्ड रेल फेंककर कार को रोकने का भरसक प्रयास किया. आरोप है कि कार चिंगड़ीहाटा मोड़ से जा रही थी तभी उसने सड़क पार कर रहे आठ लोगों को टक्कर मार दी. घायलों में एक सिविक वॉलेंटियर भी शामिल है.

Also Read: West Bengal : मेडिकल कॉलेज में आज से आंदोलनकारियों का आमरण अनशन
कई लोग हुए घायल

इस घटना में कई लोग घायल हो गए, लेकिन 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. कार ने अन्य 3 कारों को टक्कर मार दी. हालांकि 3 कारों के साथ उस कार को भी थाने ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घायलों का इलाज जारी है.

Also Read: बीरभूम गोली कांड : घायल शिक्षक की भी अस्पताल में हो गयी मौत, एक हिरासत में
नारकेलडांगा में कार के धक्के से राहगीर जख्मी

नारकेलडांगा इलाके में कार के धक्के से एक राहगीर जख्मी हो गया. घटना मानिकतला इलाके के बागमारी रोड की है. जख्मी राहगीर का नाम पल्टू ओरांग (32) बताया गया है. इस घटना के बाद उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

Also Read: West Bengal News: TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले अरेस्ट, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने की पुष्टि

Exit mobile version