Carlos Alcaraz won Indian Wells 2023: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने अपना पहला इंडियन वेल्स खिताब जीत लिया है. इसी के साथ वह फिर से दुनिया के नंबर-1 स्थान खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने नोवाक जोकोविच को पछाड़कर नंबर 1 का स्थान हासिल किया. इस खिताबी मुकाबले में अल्कराज ने रूस के स्टार दानिल मेदवेदेव को 6-3, 6-2 से सीधे सेटों में हरा दिया. साथी ही 19 साल के अलकराज इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
आपको बता दें कि अल्कराज हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 से चूक गए थे. जिसके बाद मेलबर्न में सर्बियाई की रिकॉर्ड 10वीं जीत के बाद जोकोविच आगे निकल गए. हालांकि, इंडियन वेल्स ने अल्कराज को विश्व नंबर एक पर लौटने का मौका दिया और उन्होंने रविवार (19 मार्च) को फाइनल में मेदवेदेव को हरा दिया. इस खिताबी मुकाबले के दौरान कार्लोस अल्कराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव के लगातार 19 जीत की लय को समाप्त कर दिया. इसी के साथ अल्कराज ने फिर से नंबर का स्थान हासिल किया और अब जोकोविच एटीपी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
👑 THE KING IN CALI 👑
🇪🇸 @carlosalcaraz defeats Medvedev 6-3, 6-2 to capture his first Indian Wells title and reclaim the World No. 1 ranking! @BNPPARIBASOPEN | #TennisParadise pic.twitter.com/H2mhr9JhB0
— ATP Tour (@atptour) March 20, 2023
इंडियन वेल्स के पुरुष सिंगल्स फाइनल में अलकराज ने अच्छी शुरुआत की और 2-0 की शुरुआती बढ़त बना ली. उन्होंने केवल 36 मिनट में पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 पॉइंट्स ड्रॉप किए. मेदवेदेव के पास अल्कराज के आक्रामक खेल का कोई जवाब नहीं था. अल्कराज ने दूसरे सेट के पहले 10 अंक जीतकर 4-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद तीसरे सेट में भी उन्होंने धुआंधार प्रदर्शन जारी रखा और पहली बार इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम किया.
Also Read: WPL 2023: आज गुजारत से भिड़ेगी यूपी की टीम, मुंबई के सामने होगी दिल्ली की चुनौती, जानें कब और कहां देखें लाइव
वहीं, कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना इंडियन वेल्स महिला सिंगल्स का फाइनल जीतने में सफल रहीं. उन्होंने खिताबी मुकाबले में दुनिया की दुसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराया. विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल का बदला लेते हुए सबालेंका को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ रिबाकिना डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी बन गई हैं. एलिना रिबाकिना ने पहली बार इंडियन वेल्स महिला सिंगल्स का खिताब जीता है.